14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में छह की मौत, 239 नये संक्रमित मिले… पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें

राज्य में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को राज्य में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. वहीं 239 नये संक्रमित मिले हैं. इधर, सूबे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के प्रखंडों में कोविड-19 की जांच सेंटर खोलने की बात कही है. वहीं, बढ़ते कोरोने के मामलों ने मानो जिला प्रशासन की नींद खोल दी है. जिला प्रशासन रांची में 280 बेड का कोविड केयर हॉस्पिटल बना रहा है. वहीं, आदिवासी संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भवन निर्माण विभाग में 25 करोड़ रुपये तक के काम की निविदा स्थानीय ठेकेदारों के लिए आरक्षित करने की झारखंड सरकार की पहल का स्वागत किया है. इन सबसे इतर नगर निगम ने सफाईकर्मी प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से काफी नाराज हैं. कर्मियों ने कहा है कि अगर प्रोत्साहन राशि नहीं मिली, तो वे शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे. आज टॉप 5 खबरों में हम इन्हीं खबरों पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

राज्य में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को राज्य में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. वहीं 239 नये संक्रमित मिले हैं. इधर, सूबे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के प्रखंडों में कोविड-19 की जांच सेंटर खोलने की बात कही है. वहीं, बढ़ते कोरोने के मामलों ने मानो जिला प्रशासन की नींद खोल दी है. जिला प्रशासन रांची में 280 बेड का कोविड केयर हॉस्पिटल बना रहा है. वहीं, आदिवासी संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भवन निर्माण विभाग में 25 करोड़ रुपये तक के काम की निविदा स्थानीय ठेकेदारों के लिए आरक्षित करने की झारखंड सरकार की पहल का स्वागत किया है. इन सबसे इतर नगर निगम ने सफाईकर्मी प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से काफी नाराज हैं. कर्मियों ने कहा है कि अगर प्रोत्साहन राशि नहीं मिली, तो वे शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे. आज टॉप 5 खबरों में हम इन्हीं खबरों पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

झारखंड में कोरोना से छह की मौत, 239 संक्रमित मिले

राज्य में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को राज्य में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक 44 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. झारखंड में राज्य में कोरोना का कहर से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Corona Outbreak in Jharkhand : झारखंड में कोरोना से छह की मौत, 239 संक्रमित मिले
झारखंड के प्रखंडों में भी होगी कोविड-19 की जांच

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हाल के दिनों में झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी बढ़े हैं.आज हर जिले में कोरोना की जांच हो रही है. जल्द ही प्रखंड स्तर पर भी जांच शुरू की जायेगी.

Also Read: Corona Virus : झारखंड के प्रखंडों में भी होगी कोविड-19 की जांच, कोरोना प्रबंधन के लिए खुलेगा कंट्रोल रूम : हेमंत सोरेन
कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफे के बाद जागा जिला प्रशासन

राजधानी में कोरोना संक्रमिताें की लगातार संख्या बढ़ने के बाद जिला प्रशासन और रांची सिविल सर्जन कार्यालय की नींद खुली है. गुरुवार को सिविल सर्जन व उनकी टीम द्वारा राजधानी के खाली पड़े जगहों को चिन्हित किया गया. अब प्रशासन द्वारा सर्ड में 100 बेड, मेगा स्किल सेंटर में 100 बेड और टाना भगत अतिथि गृह में 70 से 80 बेड लगाने की योजना बनायी गयी है.

Also Read: कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफे के बाद जागा जिला प्रशासन, रांची में बन रहा 280 बेड का कोविड केयर हॉस्पिटल
झारखंडियों को हक मिलने का रास्ता साफ

आदिवासी संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भवन निर्माण विभाग में 25 करोड़ रुपये तक के काम की निविदा स्थानीय ठेकेदारों के लिए आरक्षित करने की झारखंड सरकार की पहल का स्वागत किया है.

Also Read: झारखंडियों को हक मिलने का रास्ता साफ
प्रोत्साहन राशि नहीं मिली, तो ठप कर देंगे शहर की सफाई व्यवस्था

तीन माह तक निगम ने सभी 2200 सफाईकर्मियों को दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी किया, लेकिन जून माह से निगम ने सफाईकर्मियों की प्रोत्साहन राशि पर रोक लगा दी. इससे अब शहर के सारे सफाईकर्मी आक्रोशित हैं.

Also Read: प्रोत्साहन राशि नहीं मिली, तो ठप कर देंगे शहर की सफाई व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें