राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रांची में चार दिनों में सबसे ज्यादा 500 संक्रमित मिले हैं. वहीं बढ़ते कोरोना को देखते हुए आज से शहर में तीन दिन दुकानें बंद रहेंगी सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुलेंगी… वहीं हजारीबाग में स्कूल भवन निर्माण को लेकर विधायक व प्रमुख आमने-सामने हो गये है, दोनों के बीच विवाद का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है. इधर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है. जरूरत है तो बेहतर खेल प्रबंधन की… वहीं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा के स्क्रूटनी की तिथि घोषित कर दी है. जो परीक्षार्थी अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्हीं खबरों पर विस्तार से चर्चा करेंगे…
राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी रांची और पूर्वी सिंहभूम में हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि रांची में चार दिनों में सबसे ज्यादा 500 संक्रमित मिले हैं.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand : रांची में कोरोना विस्फोट, एक दिन में सबसे अधिक 198 संक्रमित
झारखंड चेंबर की अपील पर रांची सहित पूरे राज्य में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेंगी. सोमवार से दुकानें खोली जायेंगी.
Also Read: शहर में आज से तीन दिन दुकानें बंद, आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी : चेंबर
पदमा (हजारीबाग) स्थित रामनारायण सिंह उच्च विद्यालय के परिसर में 75 करोड़ रुपये से बननेवाले भवन निर्माण कार्य को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एक तरफ बरही से विधायक उमाशंकर अकेला उर्फ अकेला यादव हैं, वहीं दूसरी तरफ पदमा के प्रखंड प्रमुख बिपिन हैं.
Also Read: स्कूल भवन निर्माण को लेकर विधायक व प्रमुख आमने-सामने, विवाद का एक ऑडियो वायरल
झारखंड में होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन संसाधन की कमी के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं. राज्य में बेहतर खेल प्रबंधन की जरूरत है. झारखंड में खेल की दिशा में बेहतर कार्य किये जा सकते हैं.
Also Read: झारखंड में होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं, बेहतर खेल प्रबंधन की जरूरत : हेमंत सोरेन
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा के स्क्रूटनी की तिथि घोषित कर दी है. जो परीक्षार्थी अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं.