झारखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. करीब सभी जिलों में इससे संक्रमितों की संख्या में इजाफा होती जा रहा है. अकेले राजधानी रांची में बीते 24 घंटों में कोरोना के 40 नये संक्रमित मिले हैं. तो वहीं, बालू माफिया के खिलाफ अभियान चला रहे थे पालजोरी के बीडीओ की हत्या कर दी गई है. उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिला. वहीं उनकी मौत की अब सीबीआई जांच कराने की मांग की जा रही है. इधर, गुमला में गरीबों का निवाला हड़पनेवाले 78 डीलरों पर कार्रवाई, वहीं, 70 संपन्न लोगों को 25 लाख का नोटिस भी दिया गया है. वहीं, कोरोना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. और इनसबसे इतर इस बार 12th के एग्जाम में बेटियों ने बाजी मार ली है. झारखंड का रिजल्ट भी 87 प्रतिशत रहा. जो पिछली बार से पांच प्रतिशत बेहतर है. इन्ही खबरों के साथ शुरू करते हैं झारखंड की टॉप 5 खबरें…
राजधानी में सोमवार को कोरोना के 40 नये संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में अाठ पुलिस कर्मी भी हैं. इसमें पुलिस कंट्रोल रूम से पांच व पुलिस लाइन से तीन पुलिस कर्मी पॉजिटिव मिले हैं.
Also Read: Corona Virus : रांची में पहली बार 40 कोरोना संक्रमित मिले, संक्रमितों में आठ पुलिस कर्मी भी शामिल
देवघर जिले के पालाजोरी प्रखंड के बीडीआे सह सीओ नागेंद्र तिवारी (47) का शव जुगसलाई के दुखु मार्केट के पास रेलवे लाइन पर रविवार को मिला था. झारखंड प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी स्व तिवारी मूल रूप से मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के निवासी थे.
Also Read: बालू माफिया के खिलाफ अभियान चला रहे थे पालजोरी के बीडीओ, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
गुमला जिले में सुविधा-संपन्न लोग गरीबों का राशन खा रहे हैं. वहीं, राशन डीलर भी गरीबों का हक मार रहे हैं. इसका खुलासा जिला आपूर्ति विभाग द्वारा लॉकडाउन की अवधि के दौरान करायी जांच में हुआ है.
Also Read: गरीबों का निवाला हड़पनेवाले 78 डीलरों पर कार्रवाई, 70 संपन्न लोगों को 25 लाख का नोटिस
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार की नीतियों और व्यवस्था को दोषी बताते हुए निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के मौकापरस्त चरित्र को लोग पहचान चुके हैं.
Also Read: भाजपा के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- भाजपा मौका परस्त
सीबीएसइ ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिये. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96%अधिक रहा.
Post by ; Pritish Sahay