Jharkhand news : पुलिसकर्मियों में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, रांची में 258 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…
रांची में तैनात जिला बल, आइआरबी, जैप तथा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ही जेल में तैनात कर्मियों में कोरोना का डर समा गया है. रांची के 258 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रिमत हैं. इधर, झारखंड में कोरोना जांच के लिए 12 से 14 अगस्त तक फिर से चलाया जाएगा स्पेशल ड्राइव, इस बार 34, 689 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है... झारखंड के शिक्षा मंत्री सूबे में शिक्षा का प्रसार तो कर ही रहे हैं साथ अब उन्होंने खुद की शिक्षा पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है तभी तो उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए इंटर में अपना नामांकण करया है... वहीं, रातू रोड के एलिवेटेड रोड को मुख्यमंत्री की मंजूरी मिल गई है, अब पिस्का मोड़ चौक से कचहरी तक बनेगा एलिवेटेड रोड. झारखंड प्रदेश कांग्रेस में राजनीतिक विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. संगठन के भीतर नेताओं में शह-मात का खेल जारी है़ आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्हीं खबरों की चर्चा करेंगे...
रांची में तैनात जिला बल, आइआरबी, जैप तथा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ही जेल में तैनात कर्मियों में कोरोना का डर समा गया है. रांची के 258 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रिमत हैं. इधर, झारखंड में कोरोना जांच के लिए 12 से 14 अगस्त तक फिर से चलाया जाएगा स्पेशल ड्राइव, इस बार 34, 689 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है… झारखंड के शिक्षा मंत्री सूबे में शिक्षा का प्रसार तो कर ही रहे हैं साथ अब उन्होंने खुद की शिक्षा पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है तभी तो उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए इंटर में अपना नामांकण करया है… वहीं, रातू रोड के एलिवेटेड रोड को मुख्यमंत्री की मंजूरी मिल गई है, अब पिस्का मोड़ चौक से कचहरी तक बनेगा एलिवेटेड रोड. झारखंड प्रदेश कांग्रेस में राजनीतिक विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. संगठन के भीतर नेताओं में शह-मात का खेल जारी है़ आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्हीं खबरों की चर्चा करेंगे…
दहशत में राजधानी पुलिस के जवान
रांची में तैनात जिला बल, आइआरबी, जैप तथा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ही जेल में तैनात कर्मियों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है़ इसका कारण है कि संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं है़ दूसरी ओर पुलिस लाइन में सभी पुलिसकर्मियों की अब तक जांच नहीं हुई है. रांची में कोरोना संक्रिमत से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand : राजधानी में 258 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, दहशत में जी रहे है पुलिस के जवान
कोरोना जांच के लिए 12 से 14 तक फिर चलेगा स्पेशल ड्राइव
स्वास्थ्य विभाग 12 से 14 अगस्त तक कोरोना की जांच के लिए फिर से स्पेशल ड्राइव चलायेगा. इस दौरान 34,689 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है.
Also Read: Corona Outbreak : कोरोना जांच के लिए 12 से 14 तक फिर चलेगा स्पेशल ड्राइव, 34689 सैंपल लेने का लक्ष्य
10वीं पास शिक्षा मंत्री क्या करेगा? तभी पढ़ने की ठानी
इच्छा हो, तो पढ़ाई के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती. इसे चरितार्थ कर दिखाया झारखंड के स्कूली शिक्षा व मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो ने. 53 वर्षीय श्री महतो ने मैट्रिक पास करने के 25 साल बाद इंटरमीडिएट में दाखिला लिया है.
Also Read: लोग बोलते थे, 10वीं पास शिक्षा मंत्री क्या करेगा? तभी पढ़ने की ठानी
पिस्का मोड़ चौक से कचहरी तक बनेगा एलिवेटेड रोड
रातू रोड में एलिवेटेड रोड की निर्माण योजना को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है. हरमू फ्लाइओवर के निर्माण पर राजभवन की आपत्ति के बाद नगर विकास विभाग ने केवल एलिवेटेड रोड के लिए मुख्यमंत्री से स्वीकृति मांगी थी. मुख्यमंत्री ने हरमू फ्लाइओवर निर्माण की योजना पर बाद में विचार करने पर भी सहमति दी है.
Also Read: रातू रोड के एलिवेटेड रोड को मुख्यमंत्री की मंजूरी, पिस्का मोड़ चौक से कचहरी तक बनेगा एलिवेटेड रोड
नहीं थम रहा कांग्रेस में विवाद खाली हाथ लौटे उमंग
कांग्रेस में विवाद थम नहीं रहा है़ संगठन के भीतर नेताओं में शह-मात का खेल जारी है़ प्रदेश नेतृत्व की घेराबंदी में एक खेमा जुटा है़ झारखंड के सह-प्रभारी उमंग सिंघार पिछले दिनों झारखंड आये़ वह बैरंग लौट गये़
Also Read: नहीं थम रहा कांग्रेस में विवाद खाली हाथ लौटे उमंग, अब आरपीएन ले रहे हैं फीडबैक