झारखंड में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी, देसी बम व मोबाइल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
चतरा की सिमरिया थाना पुलिस ने टंडवा रोड स्थित धनगड्डा घाटी से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं, पुलिस ने दो अपराधियों के साथ-साथ उनके पास से पांच देसी बम व विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल जब्त किए और बरामद बम को डिफ्यूज किया.
Jharkhand News, चतरा न्यूज : झारखंड की चतरा पुलिस को आज शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टंडवा रोड स्थित धनगड्डा घाटी से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच देसी बम और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं. मौके पर ही पुलिस ने बरामद बम को डिफ्यूज कर दिया. एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.
बड़ी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की फिराक में जुटे अपराधियों के खिलाफ झारखंड की चतरा पुलिस ने कार्रवाई की है. चतरा की सिमरिया थाना पुलिस ने टंडवा रोड स्थित धनगड्डा घाटी से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं, पुलिस ने दो अपराधियों के साथ-साथ उनके पास से पांच देसी बम व विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल जब्त किए और बरामद बम को डिफ्यूज किया.
चतरा के एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. इस टीम ने प्राप्त सूचना और निर्देश के आलोक में कार्रवाई की. पुलिस ने दो अपराधियों के साथ-साथ उनके पास से पांच देसी बम व विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल जब्त किए. मौके पर ही बरामद बम को सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया.
Also Read: Jharkhand News : पेट्रोल-डीजल की कीमत घटी, लेकिन महंगाई पर कब लगेगा ब्रेक, जानकारों की ये है राय
Posted By : Guru Swarup Mishra