16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल में गंगा नदी के किनारे मिला मृत डॉल्फिन, मौत के कारणों को जान कर आप भी चौंक जायेंगे

Jharkhand News, Sahibganj News, राजमहल (साहिबगंज) : साहिबगंज जिला स्थित राजमहल में गंगा किनारे डॉल्फिन मृत पाया गया. दरअसल, सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने नदी किनारे मृत डॉल्फिन को देखा था. तत्काल इसकी सूचना गंगा प्रहरियों को दी गयी. घटना की सूचना पाकर वन रक्षाकर्मी पप्पू यादव मौके पर पहुंचे और मृत डॉल्फिन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया.

Jharkhand News, Sahibganj News, राजमहल (साहिबगंज) : झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत राजमहल स्थित राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर नदी किनारे एक मृत डॉल्फिन मिलने का मामला प्रकाश में आया है. मृत डॉल्फिन की जानकारी मिलते ही वन विभाग रेस में आ गया है. वन कर्मी ने मृत डॉल्फिन को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण धारदार हथियार से हमला करना बताया गया है.

साहिबगंज जिला स्थित राजमहल में गंगा किनारे डॉल्फिन मृत पाया गया. दरअसल, सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने नदी किनारे मृत डॉल्फिन को देखा था. तत्काल इसकी सूचना गंगा प्रहरियों को दी गयी. घटना की सूचना पाकर वन रक्षाकर्मी पप्पू यादव मौके पर पहुंचे और मृत डॉल्फिन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया.

साहिबगंज में चिकित्सक डॉ उदय मेहता ने मृत डॉल्फिन का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि डॉल्फिन पर किसी धारदार हथियार से हमला किये जाने के कारण उसकी मौत हुई है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद से वन विभाग की टीम लगातार गंगा के तटीय इलाकों में गश्ती कर रही है.

Also Read: NITI Aayog Delta Ranking : नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में कहां है झारखंड का साहिबगंज, टॉप 5 में कौन दो जिले हैं शामिल

मालूम हो कि साहिबगंज जिला अंतर्गत गंगा तटीय इलाकों में चोरी- छिपे जलीय जीवों का शिकार किया जाता है. विशेष रूप से डॉल्फिन का शिकार कर इसके तेल का इस्तेमाल औषध निर्माण में किया जाता है. विगत 17 दिसंबर, 2020 को भी राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कसवा पंचायत स्थित SMC खनन कंपनी के समीप गंगा किनारे एक डॉल्फिन मृत अवस्था में पायी गयी थी.

वर्ष 2018 में 3 लोगों पर दर्ज हुआ था मामला

वहीं, उधवा प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज में बीते 9 दिसंबर, 2018 को वन प्रमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उत्तरी बेगमगंज निवासी मिट्ठू शेख के घर में छापेमारी की गयी थी. इस दौरान मिट्ठू शेख फरार हो गया और उसके पिता इरफान शेख को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था. इरफान शेख के निशानदेही पर कटहलबाड़ी के इजाबुल शेख के घर से 2 डॉल्फिन के अवशेष बरामद किये गये थे. इस संबंध में वन विभाग ने वन्य प्राणी अधिनियम के तहत 3 लोगों के खिलाफ डॉल्फिन का अवैध शिकार एवं व्यापार करने का मामला दर्ज किया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें