Dhanbad News धनबाद : एसइसीएल कर्मी सतीश कुमार रवि की 22 महीने की बेटी सृष्टि का इलाज हो सकेगा. उसे 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन लगाने के लिए कोल इंडिया ने रकम स्वीकृत कर दी है. अब तक का इलाज के लिए यह सबसे बड़ा अप्रूवल है. सृष्टि देश की दूसरी बच्ची है, जिसे 16 करोड़ का इंजेक्शन लगेगा. इससे पूर्व प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद मुंबई की मासूम तीरा कामथ को यह इंजेक्शन लगा था.
एसइसीएल के दीपिका प्रोजेक्ट में कार्यरत ओवरमैन सतीश कुमार राय की 22 महीने की बेटी सृष्टि स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक बीमारी से पीड़ित है. बीते एक जनवरी 21 से वह वेंटिलेटर पर है. रेफर होने के बाद अभिभावक उसे एम्स दिल्ली ले गये. जहां के चिकित्सकों ने बच्ची की जान बचाने के लिए उक्त इंजेक्शन लगाने की बात कही.
इस बच्ची की जान बचाने के लिए कोयला मजदूरों के फेसबुक ग्रुप सीआइएल में सेव सृष्टि अभियान चला. इस अभियान के आलोक में सीटू नेता व कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड सदस्य पीएस पांडेय ने कोल इंडिया डीपी को पत्र लिखा. सीटू नेता डीडी रामनंदन ने चेयरमैन और डीपी से बात की थी.
Posted By : Sameer Oraon