24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद की बेटी सृष्टि का हो सकेगा इलाज, 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन दिलाने में मदद करेगा कोल इंडिया

धनबाद के 22 महीने की बेटी सृष्टि का इहाज अब हो सकेगा, क्यों कि कोल इंडिया 16 करोड़ रुपये का लगवाने में उनकी मदद करेगा. इसके लिए रकम स्वीकृत कर दी गयी है. बता दें कि एसइसीएल कर्मी की बेटी सृष्टि स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक बीमारी से पीड़ित है.

Dhanbad News धनबाद : एसइसीएल कर्मी सतीश कुमार रवि की 22 महीने की बेटी सृष्टि का इलाज हो सकेगा. उसे 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन लगाने के लिए कोल इंडिया ने रकम स्वीकृत कर दी है. अब तक का इलाज के लिए यह सबसे बड़ा अप्रूवल है. सृष्टि देश की दूसरी बच्ची है, जिसे 16 करोड़ का इंजेक्शन लगेगा. इससे पूर्व प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद मुंबई की मासूम तीरा कामथ को यह इंजेक्शन लगा था.

क्या है मामला :

एसइसीएल के दीपिका प्रोजेक्ट में कार्यरत ओवरमैन सतीश कुमार राय की 22 महीने की बेटी सृष्टि स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक बीमारी से पीड़ित है. बीते एक जनवरी 21 से वह वेंटिलेटर पर है. रेफर होने के बाद अभिभावक उसे एम्स दिल्ली ले गये. जहां के चिकित्सकों ने बच्ची की जान बचाने के लिए उक्त इंजेक्शन लगाने की बात कही.

इस बच्ची की जान बचाने के लिए कोयला मजदूरों के फेसबुक ग्रुप सीआइएल में सेव सृष्टि अभियान चला. इस अभियान के आलोक में सीटू नेता व कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड सदस्य पीएस पांडेय ने कोल इंडिया डीपी को पत्र लिखा. सीटू नेता डीडी रामनंदन ने चेयरमैन और डीपी से बात की थी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें