Jharkhand News : दुर्गा पूजा में दलित पुजारी से मारपीट के खिलाफ सांसद प्रतिनिधि पूनम साव पर केस दर्ज
पूनम साव की सास तेतरी देवी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मुखिया पति चंद्रिका साव, विकास कुमार एवं चंदर साव समेत 500 लोग षड्यंत्र के तहत रात्रि में उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ कर गाली-गलौज की और मारपीट करने लगे.
Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (संजय सागर) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के नापो खुर्द में दुर्गा पूजा के अवसर पर नवमी को मारपीट किए जाने के मामले में बड़कागांव थाने में अलग-अलग आवेदन के आधार पर चार मामला दर्ज किया गया है. इसमें मुख्य रूप से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा की सांसद प्रतिनिधि पूनम साव व अन्य कार्यकताओं पर एसटी/ एससी का मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट किए जाने के मामले को लेकर मुखिया प्रतिनिधि चंद्रिका साह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि चंदर साव एवं अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है.
पहले मामले में हजारीबाग की सांसद प्रतिनिधि पूनम साव पर गांव के पुजारी हीरालाल गंझू द्वारा बड़कागांव थाना में आवेदन देकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करते हुए पूजा नहीं करने देने की बात कही गई है एवं मारपीट का आरोप लगाया गया है. इन्होंने कहा है कि मारपीट के दौरान उनके माथे में गंभीर रूप से चोट लगी है. पुजारी हीरालाल गंझु के आवेदन पर बड़कागांव थाना (कांड संख्या 245/21, धारा 147, 323, 341, 307, 324 एवं एससी एसटी एक्ट 1989) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दूसरा मामले में इसी गांव की महिला आशा देवी (पति रोहन राम) के आवेदन के माध्यम से पूनम साव पर दूसरा मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में बताया गया है कि सांसद प्रतिनिधि पूनम साव ने अपने परिवार के सदस्यों एवं अपराधियों के साथ रोहन राम पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला किया. इस कारण रोहन राम का पैर टूट गया. आशा देवी के आवेदन पर बड़कागांव थाना (कांड संख्या 244/21, धारा 147, 323, 325, 504, 506, एससी एसटी एक्ट 1989) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
तीसरे मामले में बड़कागांव निवासी बलविंदर सिंह के आवेदन पर बड़कागांव (कांड संख्या 243/21, धारा 323, 341, 379, 504, 506 के तहत हीरालाल साव एवं विकास साव पर मामला दर्ज कराया गया है. बलविंदर सिंह ने आवेदन में कहा है कि नापो गांव की ओर से आ रहा था. आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें हीरालाल साव एवं विकास कुमार ने रोककर मारपीट एवं गाली-गलौज कर सोने की चेन छीन ली.
Also Read: Jharkhand News : ट्रक-पीसीआर वैन में जोरदार टक्कर, एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल
चौथे मामले में पूनम साव की सास तेतरी देवी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मुखिया पति चंद्रिका साव, विकास कुमार एवं चंदर साव समेत 500 लोग षड्यंत्र के तहत 2:00 बजे रात्रि में उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ कर गाली-गलौज की और मारपीट करने लगे. इस दौरान उनकी साड़ी एवं ब्लाउज भी फाड़ दिया गया और कान की सोने की बाली एवं गले की सोने की चेन भी लूट लिया गया. इस संबंध में बड़कागांव थाना (कांड संख्या 246/21, धारा 147, 323, 341, 354, 427, 452, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra