झारखंड के खरसावां में काम कर घर लौट रहे युवक को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला, इलाके में दहशत

जानकारी के अनुसार बलराम कराई (28), पिता-दासो कराई सोमवार की रात करीब 9 बजे काम से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान एक जंगली हाथी से उसका आमना सामना हो गया. तभी जंगली हाथी ने पटक-पटक कर बलराम कराई की जान ले ली

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 11:30 AM

Jharkhand News, सरायकेला (शचिन्द्र कुमार दाश) : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां वन क्षेत्र की बिटापुर पंचायत के परगनाथडीह टोला में सोमवार की रात जंगली हाथी ने एक युवक की पटक-पटक कर जान ले ली. वह काम कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान हाथी ने उसकी जान ले ली. इससे इलाके में दहशत है.

जानकारी के अनुसार बलराम कराई (28), पिता-दासो कराई सोमवार की रात करीब 9 बजे काम से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान एक जंगली हाथी से उसका आमना सामना हो गया. तभी जंगली हाथी ने पटक-पटक कर बलराम कराई की जान ले ली. ग्रामीणों द्वारा काफी शोर मचाने के बाद हाथी ने शव को कई टुकड़ों में कर गांव के पास झाड़ियों में फेंक दिया. देर रात को काफी मशक्कत के बाद जा कर ग्रामीणों ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. घटना के बाद से लोगों मे भय देखा जा रहा है. करीब एक सप्ताह पहले सरायकेला वन क्षेत्र के कन्दरा के पास भी जंगली हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी.

Also Read: BIRSA किसान के रूप में जाने जायेंगे Jharkhand के 58 लाख किसान, मिलेगी यूनिक ID, ऐसे मिलेगा सरकारी लाभ

घटना की जानकारी मिलने पर देर रात वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. मंगलवार की सुबह भी घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे. लोगों में वन विभाग के खिलाफ काफी नाराजगी देखी जा रही है. मंगलवार की सुबह पुनः वन विभाग की टीम ने परगनाथडीह पहुंच कर शव को अपने कब्जे में किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला ले जाने की तैयारी चल रही है. वन विभाग की और से बताया गया कि मृतक के आश्रित को तत्काल मुआवजे के तौर पर 50 हजार की राशि दी जाएगी. बाद में सभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शेष के 3.5 लाख रुपये की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. खरसावां वन क्षेत्र में करीब एक दर्जन जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जंगली हाथियों को खदेड़ने की मांग की है. साथ ही हाथियों को भगाने के लिये ग्रामीणों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करने की मांग की है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version