21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों के झुंड ने हजारीबाग के बुचई गांव में मचायी तबाही, महिला को किया घायल

Jharkhand News, Hazaribagh News, बरकट्ठा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में हाथियों की झुंड में लगभग 20-22 छोटे- बड़े हाथी शामिल हैं जो ग्राम बघमंदवा होते हुए बुचई पहुंच कर प्राथमिक विद्यालय, रामपुर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के दल ने स्कूल में रखे लगभग 4 क्विंटल चावल को खा गये. साथ ही स्कूल के समीप बनी बजरंग बली की आदम कद प्रतिमा को मनुष्य समझ कर तोड़ डाला.

Jharkhand News, Hazaribagh News, बरकट्ठा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने जमकर तबाही मचायी. इस दौरान एक महिला को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. रविवार की रात में हाथियों की झुंड बुचई गांव में प्रवेश किया. हाथियों का झुंड ग्राम शिलाडीह के बरसोती नाला के समीप एकत्रित था. हाथियों के इस झुंड ने जहां प्राथमिक विद्यालय, रामपुर को क्षतिग्रस्त किया, वहीं घर में रखे अनाज को भी बर्बाद कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाथियों की झुंड में लगभग 20-22 छोटे- बड़े हाथी शामिल हैं जो ग्राम बघमंदवा होते हुए बुचई पहुंच कर प्राथमिक विद्यालय, रामपुर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के दल ने स्कूल में रखे लगभग 4 क्विंटल चावल को खा गये. साथ ही स्कूल के समीप बनी बजरंग बली की आदम कद प्रतिमा को मनुष्य समझ कर तोड़ डाला.

हाथियों के झुंड ने बुचई गांव निवासी रामदेव यादव के मकान के दरवाजे को तोड़कर घर में रखे अनाज को खा गया, जबकि उसकी पड़ोसी पलमा देवी (45 वर्ष) पति नुनू यादव को कुचल कर घायल कर दिया. ग्रामीणों से मिली सूचना पर गांव पहुंचे वनरक्षी नजीर हुसैन, राजेंद्र कुमार व अन्य लोगों ने रात्रि में ही घायल महिला को इलाज के लिए बरकट्ठा हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

Also Read: Jharkhand News : हजारीबाग में हुए केरोसिन विस्फोट में अब तक चार लोगों की मौत, अब भी मौत से जूझ रहे 15 लोग, जिला प्रशासन ने की ये अपील

हाथियों की झुंड ने बुचई गांव के जागेश्वर यादव, सरयू यादव, नजीर मियां, इंद्रदेव यादव, बासुदेव यादव, महेंद्र यादव, झमन यादव समेत 15-16 लोगों के खेतों में लगे गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए मशाल जला कर हाथियों के झुंड को लोकिया- खैरा जंगल की ओर खदेड़ दिया है. इस बाबत पीड़ित लोगों ने प्रसाशन से मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, बुचई गांव के आसपास के इलाकों में हाथियों के झुंड के रहने से डर का माहौल बना हुआ है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें