गिरिडीह के सरिया में झुंड से बिछड़े हाथी का उत्पात, दो लोगों को कुचल कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत
गिरिडीह में हाथियों के झुंड से बिछड़े हाथी ने अंबाडीह गांव में उत्पात मचाया. इस दौरान दो ग्रामीणों को पटक-पटक कर मार डाला. इससे अन्य ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण इस बिछड़े हाथी को किसी तरह जंगल की ओर भेजने का प्रयास में जुटी है.
Jharkhand News (मृणाल कुमार, गिरिडीह/हजारीबाग रोड) : गिरिडीह जिला अंतर्गत सरिया थाना क्षेत्र के अंबाडीह गांव में हाथियों के झुंड से बिछड़ा हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. झुंड से बिछड़ा हाथी गुरुवार की देर शाम अंबाडीह गांव में जा घुसा. इस दौरान अंबेडकर चौक स्थित दो व्यक्तियों को पटक- पटकर कर मार डाला. मृतकों में रोहित दास (45 वर्ष) पिता स्वर्गीय घनश्याम दास तथा सिकंदर दास (32 वर्ष) पिता स्वर्गीय बद्री दास शामिल हैं. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
स्थानीय लोगों की माने, तो घटना की सूचना वन विभाग तथा सरिया थाना को को दी गयी, लेकिन काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. इधर, एक ओर जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे ग्रामीण वन विभाग की लापरवाही से काफी आक्रोशित है.
दूसरी ओर, घटना की सूचना पाकर आजसू नेता अनूप कुमार पांडे तथा स्थानीय मुखिया मनोज कुमार गुप्ता अंबाडीह गांव पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लेते हुए वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की. बताया जाता है कि दोनों मृतक अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था.
Also Read: गुमला में बिजली तार की चपेट में आने से दो मजदूर की मौत, 10 घायल, गुस्साये लोगों ने NH 23 को किया जाम
दोनों घरों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. मृतक रोहित की तीन बेटियां और एक बेटा है. बेटा छोटा है. जबकि मृतक सिकंदर को दो लड़के तथा एक लड़की है. सभी के उम्र चार से पांच साल के है. इस घटना के बाद से ग्रामीण आक्रोशित हैं.
Posted By : Samir Ranjan.