24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अड़की में पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार समेत कई सामान बरामद

Jharkhand News, Khunti News : झारखंड के नक्सल प्रभावित जिला खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र स्थित बिरसौर्रा गांव के पास जंगल में गुरुवार (4 फरवरी, 2021) की सुबह साढ़े 11 बजे पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 20 मिनट तक फायरिंग हुई. मुठभेड़ में पुलिस बल के भारी पड़ने पर PLFI का दस्ता भाग निकला. मुठभेड़ के बाद पुलिस को मौके पर से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान मिले हैं. इस बात की जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने मरहू थाना में पत्रकारों को दी.

Jharkhand News, Khunti News, खूंटी (चन्दन कुमार) : झारखंड के नक्सल प्रभावित जिला खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र स्थित बिरसौर्रा गांव के पास जंगल में गुरुवार (4 फरवरी, 2021) की सुबह साढ़े 11 बजे पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 20 मिनट तक फायरिंग हुई. मुठभेड़ में पुलिस बल के भारी पड़ने पर PLFI का दस्ता भाग निकला. मुठभेड़ के बाद पुलिस को मौके पर से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान मिले हैं. इस बात की जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने मरहू थाना में पत्रकारों को दी.

एसपी श्री शेखर ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से अड़की, मुरहू और बंदगांव के सीमावर्ती क्षेत्र में PLFI उग्रवादियों के भ्रमणशील होने की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर बुधवार को ही मुरहू थाना, सैट और CRPF 94 बटालियन की संयुक्त टीम अभियान में निकली थी. इसी बीच पुलिस का PLFI पीएलएफआई के साथ सामना हो गया. इस मुठभेड़ में PLFI को सब जोनल कमांडर लाका पहान भी शामिल था. मुठभेड़ में कोई भी हताहत नहीं हुआ. सभी नक्सली भाग निकलने में सफल रहे. मुठभेड़ के बाद पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है.

पुलिस ने हथियार समेत कई अन्य सामान को किया बरामद

पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने हथियार समेत कई सामान छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने वहां से एक .315 बोर का एक रायफल, एक देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा, 7.62 एमएम की दो गोली, 7.62 के तीन खोखे, .315 बोर की 26 गोलियां, 9 एमएम की 6 गोली, 12 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, 5 मोबाइल चार्जर, एक घड़ी, 4 पिट्ठू बैग, 5 कंबल, 25 लेटर पैड, 6 चटाई सहित दैनिक उपयोग के कई सामान शामिल है.

Also Read: National Girl Child Day 2021 : झारखंड में आज भी लैंगिक भेदभाव की शिकार हो रही हैं बेटियां, 12 फीसदी युवतियां कम उम्र में बन जाती हैं मां
Undefined
अड़की में पुलिस और plfi नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार समेत कई सामान बरामद 2
अवैध बालू तस्करी का खेल जारी

वहीं, दूसरी ओर कर्रा थाना क्षेत्र में अवैध बालू तस्करी मामले में एसडीओ ने 9 वाहन को जब्त किया. इस दौरान गिरफ्तार ड्राइवर्स को पुलिस ने जेल भी भेज दिया है. बता दें कि हर दिन 100 से अधिक वाहनों में बालू की तस्करी कर रांची और दूसरे क्षेत्रों में ले जाया जाता है. इससे बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं, वहीं खनन विभाग को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

बालू की अवैध तस्करी की सूचना मिलने पर एसडीओ हेमंत सती और प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी जितेंद्र मुंडा ने बुधवार की देर रात कर्रा- लोधमा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. देर रात तक चले अभियान में एसडीओ ने अवैध बालू लदे 9 वाहन को जब्त किया. इसमें से 7 हाईवा और एक ट्रक को कर्रा थाना में रखा गया है. वहीं, एक हाईवा के 2 टायर में हवा नहीं रहने के कारण बालू को अनलोड कर हाईड्रा की मदद से थाना लाया गया.

अभियान के दौरान 8 चालकों को भी गिरफ्तार किया गया. एक चालक मालगो- बिनगांव सड़क में हाईवा खड़ी कर भाग निकला. उन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार चालकों में दीपक कुमार चौबे, राजकुमार साहू, राजन कुमार, राजू महली, अंकित गोप, जीतवाहन उरांव, मंगलेश मुंडा, मंगा मुंडा शामिल है. इस संबंध में डीएमओ जितेंद्र मुंडा के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर कर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें