Jharkhand News : धनबाद में नकली मोबिल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
Jharkhand News : धनसार : धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र स्थित बरमसिया एफसीआई गोदाम के पीछे कुर्मी तालाब के समीप नकली मोबिल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक सहित चार को गिरफ्तार किया है.
Jharkhand News : धनसार : धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र स्थित बरमसिया एफसीआई गोदाम के पीछे कुर्मी तालाब के समीप नकली मोबिल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक सहित चार को गिरफ्तार किया है.
अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को जोड़ाफाटक रोड, बरमसिया सहित कई स्थानों पर छापामारी कर नकली मोबिल बनाने के धंधे का खुलासा किया. उनके साथ धनसार पुलिस भी थी. गल्फ कंपनी के प्रतिनिधि विप्लव घोष की निशानदेही पर यह छापामारी हुई.
एसडीएम ने बताया कि एफसीआइ गोदाम के पास रहने वाले तपन विश्वास के घर में पिछले 4 साल से नकली मोबिल बनाने का खेल चल रहा था. वहां से कई ड्रम ब्रांडेड कंपनी का लेवल लगा मोबिल बरामद किया गया.
फैक्ट्री संचालक के घर से भारी मात्रा में नकली मोबिल, ड्रम, विभिन्न कंपनियों के रैपर ,डब्बा व उपकरण बरामद किया गया. साथ ही अवैध धंधेबाज तपन व पिंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. टेम्पो से नकली माल बेचने जा रहे चालक इरफान को भी पुलिस ने धर दबोचा.
Posted By : Guru Swarup Mishra