कुजू के मर्चेंट नेवी पुत्र रजत के लापता होने से परेशान हैं परिजन, DC-SP से लगायी गुहार, जानें कहां से हुए गायब
Jharkhand news, Ramgarh News, कुजू (रामगढ़) : झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के रामानगर चतुर्वेदी कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता अपने 26 वर्षीय मर्चेंट नेवी पुत्र रजत कुमार के लापता होने की खबर से काफी परेशान हैं. उसकी सकुशल बरामदगी को लेकर लगातार जिले के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा से संपर्क में हैं. दूसरी ओर, भाजपा के प्रतिनिधिमंडल रजत के आवास पहुंच कर उनके परिजनों से बातचीत की है.
Jharkhand news, Ramgarh News, कुजू (रामगढ़) : झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के रामानगर चतुर्वेदी कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता अपने 26 वर्षीय मर्चेंट नेवी पुत्र रजत कुमार के लापता होने की खबर से काफी परेशान हैं. उसकी सकुशल बरामदगी को लेकर लगातार जिले के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा से संपर्क में हैं. दूसरी ओर, भाजपा के प्रतिनिधिमंडल रजत के आवास पहुंच कर उनके परिजनों से बातचीत की है.
श्री गुप्ता के अनुसार, रजत कुमार 14 नवंबर 2020 को मार्क्स लाइन कंपनी में सीमैन (मर्चेंट नेवी) के रूप में पदभार ग्रहण किया. जिसके बाद वह 26 जनवरी, 2021 को शिपिंग मार्क्स लिक्र्युन मालवाहक जहाज सिंगापुर से हांगकांग जा रहा था. इसी बीच जहाज के सीनियर पदाधिकारियों के माध्यम से ईमेल भेजकर पिता को सूचना दी गयी कि आपका पुत्र रजत पिछले 8 घंटों से लापता है.
सूचना मिलने के बाद रजत को लेकर परिवार चिंतित हैं. साथ ही पुत्र की खोजबीन को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय सांसद से संपर्क बनाये हुए हैं. इधर, परिजन बताते हैं कि शुक्रवार को कंपनी की एक टीम उनके आवास पहुंची. जहां परिजन से इस संदर्भ में बातचीत किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा बताया गया कि रजत की खोजबीन को लेकर सर्च टीम जुटी हुई है. इस संबंध में प्रदीप कुमार गुप्ता ने रामगढ़ डीसी, एसपी तथा सांसद जयंत सिन्हा को आवेदन देकर पुत्र की खोजबीन करने की गुहार लगायी है.
Also Read: पुलिस और प्रशासन से नाराज झारखंड की इस कांग्रेस विधायक ने लौटा दिये बॉडीगार्ड
इधर, परिजनों के बीच संशय का विषय यह बना हुआ है कि सिंगापुर से हांगकांग जाने के दौरान रनिंग पीरियड में एकाएक रजत कैसे लापता हो गया. परिजन यह भी बताते हैं कि 27 जनवरी की शाम 7 बजे रजत से दूरभाष पर बातचीत हुई थी और उसके अगले दिन वह कैसे गायब हो गया. रजत के लापता होने से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
रजत के परिजनों से मिले भाजपा नेतागण
मार्क्स लिक्र्युन मालवाहक जहाज के मर्चेंट नेवी रजत कुमार की जहाज से गायब होने की सूचना पाकर रविवार को भाजपाइयों का एक दल रामानगर चतुर्वेदी कॉलोनी उसके आवास पहुंचे. जहां भाजपाइयों ने रजत के पिता और उसके भाई से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही नेताओं ने स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा, मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल तथा प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बातचीत भी की.
इस पर सांसद श्री सिन्हा तथा विधायक श्री पटेल द्वारा कहा गया कि मामला विदेश मंत्रालय स्तर का है. हमलोग अपने स्तर से मंत्रालय को पत्राचार करने का काम करेंगे. हालांकि, शिपिंग कंपनी मुंबई के हैड ऑफिस द्वारा रजत के खोजबीन के संदर्भ में परिजनों को लगातार ईमेल भेजकर सूचित किया जा रहा है. साथ ही इसके लिए परिजनों को हैड ऑफिस से बुलावा भी आया है. परिजन सोमवार को फ्लाइट के माध्यम से कंपनी के हैड ऑफिस पहुंचेंगे.
लापता युवक रजत के आवास में पहुंचे भाजपाइयों में जिला उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, पूर्व महामंत्री रंजीत पांडेय, नप मंडल अध्यक्ष मनोज गिरि, उपाध्यक्ष संजय साह, भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य नीरज उर्फ पप्पू झा, विधायक प्रतिनिधि सौरभ अग्रवाल, संतराज पासवान, मुकेश साह, विनोद प्रसाद, विजय गिरि, विनोद मिश्रा, नरोत्तम सिंह, रोजे करमाली, सुमित प्रसाद साहू समेत अन्य लोग शामिल थे.
Posted By : Samir Ranjan.