13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: साहिबगंज में तीन दिन में 143 एमएम बारिश से घुटनों तक भरा पानी, जलजमाव के कारण सता रहा संक्रमण का डर

साहिबगंज में दो दिनों से लगातार बारिश के बाद शनिवार की सुबह मौसम सामान्य था. परंतु दोपहर 2:00 बजे के बाद से फिर रिमझिम बारिश शुरू हो गयी, जो देर शाम तक जारी रही. 3 दिन में साहिबगंज में कुल 143 एमएम बारिश हुई, जिसके कारण जलजमाव हो गया है. घुटने भर तक पानी जमा हो गया. इधर लोगों का संक्रमण का भी डर है.

Undefined
Photos: साहिबगंज में तीन दिन में 143 एमएम बारिश से घुटनों तक भरा पानी, जलजमाव के कारण सता रहा संक्रमण का डर 8

साहिबगंज जिले में कुल 143 एमएम बारिश हुई. जिसके कारण कई स्थानों में जलजमाव हो गया है. जबकि कई स्थानों से पानी की निकासी नहीं हो पाने से लोगों को संक्रमण का डर सताने लगा है. इलाके में घरों एवं सड़कों पर तीन फीट तक पानी जमा हो गया है. पानी जमा होने का कारण लोगों को बीमारी का डर सता रहा है. प्रखंड के धरमपुर शांति नगर के नये मोहल्ले में बरसात का पानी जमा हो गया. ग्रामीण अशोक दास, राजकुमार यादव, जवाहरलाल गुप्ता, खुशी लाल गुप्ता, कलाचंद साहा, जगरनाथ महतो, बिशु सहारा, लाखी देवी, अभिषेक चक्रवर्ती, महेंद्र यादव, रवि मालतो, ललन साहा, कार्तिक ठाकुर, सोनी मरांडी, दिनेश साहा, अरुण कुमार आदि ने बताया कि पानी की निकासी नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लगातार बारिश होने के बाद कई घरों में घुटने भर तक पानी जमा हो जाता है. जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन से जल निकासी की समस्या के समाधान का मांग किया है. इधर, मोहब्बतपुर गांव के घाट मोहब्बतपुर के पास पानी का निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के बाद गंदा पानी तालाब के आसपास जमा हो गया है, जिससे काफी बदबू आ रहा है. साथ ही उक्त जमा पानी में मच्छर-मक्खी पनप रहे हैं, जिससे लोगों को बीमारियों का खतरा बना हुआ है.

Undefined
Photos: साहिबगंज में तीन दिन में 143 एमएम बारिश से घुटनों तक भरा पानी, जलजमाव के कारण सता रहा संक्रमण का डर 9

गुमानी किनारे बसे गांवों का विधायक प्रतिनिधि ने लिया जायजा

बरहरवा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद गुमानी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शनिवार को मंत्री आलमगीर आलम के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुमानी नदी किनारे अवस्थित विभिन्न पंचायत बिशनपुर, हस्तीपाड़ा, आगलोई, मधुआपाड़ा, श्रीकुंड, महाराजपुर, जमालपुर, आहूतग्राम एवं हरिहरा के विभिन्न गांव नक्सीमल, धरमपुर, जूहीबोना, मधवापाड़ा, बसना, जमालपुर, अंधारकोठा, चाकपाड़ा, हरिहरा, चौलिया, रहमतपुर का दौरा किया. विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने बताया कि मंत्री आलमगीर आलम ने बीते रात्रि विभागीय पदाधिकारियों को बरहेट प्रखंड के खैरवा स्थित बराज से पानी को नियंत्रित कर छोड़ने का निर्देश दिया था. परिणामस्वरूप रात में ही नदी का पानी घटना शुरू हो गया था. नक्सीमल एवं हरिहरा में कुछ स्थानों पर तटबंध के टूट जाने से चौलिया माठ में किसानों का धान का फसल पानी में डूब गया है. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, उपाध्यक्ष अनंत लाल भगत, उप प्रमुख अब्दुल कादिर, आलमगीर आलम, युवा नेता शकील अहमद, मिजानुर रहमान, जाकिर हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.

Undefined
Photos: साहिबगंज में तीन दिन में 143 एमएम बारिश से घुटनों तक भरा पानी, जलजमाव के कारण सता रहा संक्रमण का डर 10

करनी व गुमानी उफान पर, निचले इलाकों में घुसा पानी

तीन दिनों से हो रही हो रुक-रुक कर बारिश के बाद बरहरवा प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गुमानी एवं करनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण नदी के किनारे स्थित गांव में धीरे-धीरे पानी प्रवेश करने लगा है. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक जब भी क्षेत्र में तेज वर्षा होती है तो पहाड़ से काफी पानी नदी में आता है. इसके बाद क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी घुस जाता है. बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के हरिहरा, मधुवापाड़ा, हस्तीपाड़ा, आगलोई, करणी नदी के किनारे ढाटापाड़ा मोड़ के समीप स्थित पुल पर भी पानी पहुंच गया है. अगर लगातार दो दिनों तक बारिश फिर से होती है तो आस-पास के गांवों में पानी घुस जायेगा. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि अभी रुक-रुककर बारिश हो रही है. अगर बारिश बंद हो जाती है तो जलस्तर नहीं बढ़ेगा और बारिश लगातार होती रही तो गांव के निचले इलाकों में पानी घुस जायेगा. इधर, मामले को लेकर बरहरवा अंचलाधिकारी एजाज हुसैन ने कहा कि गुमानी नदी के किनारे जितने भी गांव हैं, सभी पर प्रशासन की नजर है. लोगों को अलर्ट करके रखा गया है. संबंधित पंचायत के मुखिया से भी हम लोग संपर्क में हैं और लगातार खबर ले रहे हैं. अभी स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है.

Undefined
Photos: साहिबगंज में तीन दिन में 143 एमएम बारिश से घुटनों तक भरा पानी, जलजमाव के कारण सता रहा संक्रमण का डर 11

सरकारी जोला नाला में बढ़ा पानी, जेसीबी से हुई सफाई

बरहरवा में नगर के बीचों-बीच स्थित सरकारी जोला नाला बीते दो दिनों से हुई लगातार बारिश से भर गया है. शनिवार की सुबह हुई लगातार बारिश से जोला का पानी कुछ स्थानों में ऊपर भी आने लगा था. रेलवे फाटक के समीप जोला नाला में एक बड़ा पेड़ कट कर गिरा रहने से पानी जाम हो गया था, जिसकी जानकारी लोगों ने नगर कर्मियों को दी. इसके बाद जमा हुआ पानी वहां से निकाला. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुमन कुमार सौरभ ने कहा कि नगर के जोला नाला व वार्ड के नालियों की साफ-सफाई का निर्देश सफाई कर्मियों को दिया गया है, लोगों को परेशानी नहीं होगी.

Undefined
Photos: साहिबगंज में तीन दिन में 143 एमएम बारिश से घुटनों तक भरा पानी, जलजमाव के कारण सता रहा संक्रमण का डर 12

बोरियो बाजार में मिट्टी के घर की दीवार गिरी

बोरियो प्रखंड़ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बोरियो बाजार में मिट्टी के घर की दीवार गिर गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तौहीद अंसारी उर्फ पूना के मिट्टी की दीवार शुक्रवार की देर रात गिर गयी. हालांकि घटना में किसी की हताहत की सूचना नहीं है. पीड़ित तौहीद अंसारी में बताया कि लगातार हो रही बारिश से घर का दीवार गिर गया. इसके बाद परिवार के सदस्य भयभीत होकर उसी घर में रहने को विवश हैं. पीड़ित ने मुआवजे की मांग को लेकर बीडीओ सह सीओ टुडू दिलीप को लिखित आवेदन दिया है. बीडीओ ने बताया कि हर संभव मदद की जाएगी.

Undefined
Photos: साहिबगंज में तीन दिन में 143 एमएम बारिश से घुटनों तक भरा पानी, जलजमाव के कारण सता रहा संक्रमण का डर 13

जलजमाव की वजह से मलेरिया व डेंगू के फैलने का डर

साहिबगंज में बारिश के दिनों में मच्छर का प्रकोप बढ़ जाता है. मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारी की चपेट में लोग आ जाते हैं. ऐसे भी साहिबगंज जिला डेंगू की चपेट में है. इसलिए शहरवासी को उम्मीद है कि नगर परिषद जल जमाव वालेे क्षेत्र को चिह्नित कर जल निकासी का रास्ता निकालेगी और मच्छर के प्रकोप को खत्म करने की दिशा में पहल करेगी.

Undefined
Photos: साहिबगंज में तीन दिन में 143 एमएम बारिश से घुटनों तक भरा पानी, जलजमाव के कारण सता रहा संक्रमण का डर 14

जिले में दूसरे दिन औसतन 20 एमएम हुई बारिश

साहिबगंज जिले में दो दिनों से लगातार बारिश के बाद शनिवार की सुबह मौसम सामान्य था. परंतु दोपहर 2:00 बजे के बाद से पुनः रिमझिम बारिश शुरू हो गयी, जो देर शाम तक जारी रही. बारिश के कारण मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में औसतन 20 एमएम बारिश हुई है. तीन दिनों की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार की सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे तक 123.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी. शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे से शनिवार की सुबह 8:30 बजे तक 20 मिमी बारिश हुई, मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ वीके मेहता ने बताया कि रविवार को 10 एमएम बारिश होने का अनुमान है.

Also Read: Jharkhand News: दुमका में फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात से दो की मौत, सात घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें