15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुसुंडा क्षेत्र में असंगठित मजदूरों के बीच जमकर हुई भिड़ंत, पथराव के साथ कई राउंड चली गोली

Crime News, Jharkhand News, Dhanbad News, धनबाद : झारखंड की कोयला नगरी धनबाद के कुसुंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में असंगठित मजदूरों के बीच भिड़ंत हो गयी. देखते ही देखते क्षेत्र रणक्षेत्र में बदल गया. इस बीच गोलियों की फायरिंग से क्षेत्र गूंज उठा. पुलिस की उपस्थिति में यह भिड़ंत हुई. हालांकि, पुलिस और CSF के जवानों ने जमकर लाठियां भांजी. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव भी हुआ.

Crime News, Jharkhand News, Dhanbad News, धनबाद : झारखंड की कोयला नगरी धनबाद के कुसुंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में असंगठित मजदूरों के बीच भिड़ंत हो गयी. देखते ही देखते क्षेत्र रणक्षेत्र में बदल गया. इस बीच गोलियों की फायरिंग से क्षेत्र गूंज उठा. पुलिस की उपस्थिति में यह भिड़ंत हुई. हालांकि, पुलिस और CSF के जवानों ने जमकर लाठियां भांजी. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव भी हुआ.

बता दें कि भाजपा और संयुक्त मोर्चा समर्थित असंगठित मजदूर आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. कई राउंड फायरिंग की भी खबर है. स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस और CSF के जवानों ने जमकर लाठियां भांजी. पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को परियोजना से दूर खदेड़ दिया. मामला शांत होने के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने अपनी शिकायत पुलिस में कराने की मांग करने लगे. पुलिस ने भी दोनों पक्षों को अपनी- अपनी शिकायत करने का आश्वासन देकर दोनों पक्षों के मजदूरों को शांत कराया.

क्या है मामला

करीब 3 वर्ष के बाद विश्वकर्मा परियोजना में मैनुअल ट्रक लोडिंग शुरू होनी थी. सुबह से ही मजदूर अपने- अपने गुटों के साथ परियोजना स्थल पहुंच गये थे. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए दोनों पक्षों में दूरी बनाने के लिए पुलिस की तैनाती कर दी थी, लेकिन जैसे ही ट्रक लोडिंग के लिए परियोजना स्थल पहुंचे, तभी दोनों पक्षों के मजदूर ट्रक लोडिंग के लिए एक- दूसरे को लालकारते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान परियोजना पहुंचे ट्रक लोडिंग करना शुरू कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हुआ और देखते ही देखते पथराव भी शुरू हो गया.

Also Read: Bomb In Railway Quarter : झारखंड की कोयलानगरी धनबाद के रेलवे क्वार्टर में बम मिलने से हड़कंप, रांची से पहुंचा बम निरोधक दस्ता

बताया गया कि पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों की ओर से करीब 5 राउंड से अधिक फायरिंग भी हुई. पुलिस ने मामला बिगड़ता देख दोनों पक्षों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ना शुरू कर दिया. पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज के बाद दोनों पक्षों के मजदूरों में भगदड़ मच गयी. लाठीचार्ज और पथराव में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गये हैं. देर शाम तक दोनों पक्षों के मजदूर क्षेत्र में गोलबंद थे.

पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए ट्रक लोडिंग के लिए आये दोनों वाहनों को वापस भेज दिया. देर शाम तक दोनों पक्षों के मजदूर अपने- अपने समर्थकों के साथ परियोजना से दूरी बनाकर जमे हुए थे. दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर मारपीट और गोली चलाने की शिकायत की है. भाजपा समर्थक युवा बेरोजगार मंच एवं दूसरी ओर आदिवासी ग्रामीण जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग संयुक्त रूप से ट्रक लोडिंग के लिए एक- दूसरे के साथ मारपीट करने को आतुर थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें