Jharkhand news, Hazaribagh News, बड़कागांव (संजय सागर) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के जंगलों में इन दिनों आग लगी हुई है. आग की लपटें इतनी तेज है कि 20 किलोमीटर दूर से ही जंगल में धधकते हुए आग दिखाई देते हैं. हर रोज धू-धू कर जंगल की कीमती पेड़- पौधे जल कर नष्ट हो रहे हैं. वहीं, पर्यावरण के लिए भी खतरा साबित हो रहा है.
बड़कागांव वन क्षेत्र के महोदी पहाड़, बथानिया एवं बुढ़वा महादेव पहाड़ में आग लगी हुई है. वन समिति के कालेश्वर महतो और इंग्लिश सोनी ने वन विभाग को आग लगने की सूचना दी है. इस सूचना पर वन विभाग तत्काल गंभीर नहीं दिखी, लेकिन ग्रामीणों के बार- बार शिकायत करने के बाद वन विभाग हरकत में आया.
इस संबंध में रेंजर उदय चंद्र झा ने बताया कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग से दल को भेजा गया है . अब तक पंकरी बरवाडीह और बुढ़वा महादेव समेत अन्य जंगलों में लगी आग को बुझा लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि महुआ चुनने वाले लोग सफाई करने के लिए ही पत्तों में आग लगा देते हैं. जिस कारण जंगल में आग फैल जाती हैं. वन विभाग प्रयास कर रहा है कि जंगल में लगी आग से वन संसाधन नष्ट ना हो.
इस संबंध में रेंजर उदय चंद्र झा ने बताया कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग से दल को भेजा गया है . अब तक पंकरी बरवाडीह और बुढ़वा महादेव समेत अन्य जंगलों में लगी आग को बुझा लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि महुआ चुनने वाले लोग सफाई करने के लिए ही पत्तों में आग लगा देते हैं. जिस कारण जंगल में आग फैल जाती हैं. वन विभाग प्रयास कर रहा है कि जंगल में लगी आग से वन संसाधन नष्ट ना हो.
बड़कागांव प्रखंड के प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव जंगल में लगी आग को वन समिति सदस्यों ने बुझाने का प्रयास किया. आग बुझाने के दौरान कई घायल भी हो गये. इस संबंध में वन समिति के सदस्य कालेश्वर महतो ने बताया कि जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए जब वन विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किया, तो बड़कागांव के खैरातरी एवं कांड़तरी के वन समिति के सदस्यों ने बुढ़वा महादेव में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया.
वन समिति के कुछ सदस्यों ने जान जोखिम में डालते हुए घने जंगल को बचाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बुढ़वा महादेव जंगल में 3 किलोमीटर तक लगी आग को बुझाने के दौरान कई वन समिति के सदस्य घायल भी हो गये. इनमें से कौलेश्वर महतो, इंग्लेश सोनी, राज किशोर सोनी, तुलेश्वर महतो, संतोष महतो, विरेंद्र कुमार घायल हो गए थे. वन समिति के सदस्यों ने ही इनका प्राथमिक उपचार किया. हालांकि, बुढ़वा महादेव जंगल में वन समिति के सदस्यों के बलबूते आग पर काबू पा लिया गया.
Also Read: सूचना अधिकार मंच का सदस्य गांजा व अफीम के साथ गिरफ्तार, ऐसे हुई गिरफ्तारी
Posted By : Samir Ranjan.