Loading election data...

Jharkhand News : झारखंड में गंगा नदी का रौद्र रूप, साहिबगंज का ये मोहल्ला गंगा में समा जायेगा ! दहशत में लोग

प्रतिदिन शहर के इन गंगा तटों में 10-30 फीट का क्षेत्र गंगा कटाव की जद में जा रहा है. मां गंगा अपना रौद्र रूप दिखाते हुए रामपुर स्थित खेतिहर भूमि का कटाव करके अपने आगोश में ले रही है, वहीं शहर में भी तेजी से कटाव हो रहा है. इससे उत्तरवाहिनी मां गंगा पुरानी साहिबगंज व ओझाटोली गंगा घाट तक मिल गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2021 6:05 PM

Jharkhand News, साहिबगंज न्यूज (नवीन कुमार) : झारखंड के साहिबगंज शहर में इन दिनों गंगा कटाव तेजी से हो रहा है. गंगा कटाव की जद में इस वर्ष शहर के पुरानी साहिबगंज मलाही टोला, कुम्हार टोला, कबूतरखोपी, चानन व मदनशाही तक आ रहा है. बीते एक माह से गंगा अपना रौद्र रूप दिखाते हुए तेजी से कटाव कर रही है. कटावरोधी कार्य जल्द नहीं किया गया तो एक मोहल्ला तेजी से गंगा में समा जायेगा.

गंगा कटाव के कारण इस वर्ष पुरानी साहिबगंज गंगा घाट, कबूतरखोपी जनता घाट व चानन घाट में लोगों ने गंगा घाट के ऊपर में ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. प्रतिदिन शहर के इन गंगा तटों में 10-30 फीट का क्षेत्र गंगा कटाव की जद में जा रहा है. मां गंगा अपना रौद्र रूप दिखाते हुए रामपुर स्थित खेतिहर भूमि का कटाव करके अपने आगोश में ले रही है, वहीं शहर में भी तेजी से कटाव हो रहा है. कटाव होने से उत्तरवाहिनी मां गंगा पुरानी साहिबगंज, ओझाटोली गंगा घाट तक मिल गया है और कटाव हो रहा है.

Also Read: नक्सली प्रशांत बोस व पत्नी शीला मरांडी की सरायकेला सदर अस्पताल में हुई जांच, सीजेएम कोर्ट में पेशी की तैयारी

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पुरानी साहिबगंज मलाही टोला, कबूतरखोपी व चानन घाट का भ्रमण कर गंगा कटाव की स्थिति का जायजा लिया था और ट्विटर के माध्यम से व पत्र लिखकर जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, सीएम हेमन्त सोरेन, डीसी रामनिवास यादव को गंगा कटावरोधी कार्य जल्द से जल्द करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि मलाही टोला में प्रतिदिन 20-30 फीट गंगा कटाव हो रहा है. अगर इसे जल्द से जल्द नहीं रोका गया तो शहर का एक मोहल्ला जल्द ही गंगा में समा जाएगा. इस गंगा कटाव से शहर के कबूतरखोपी व चानन गंगा घाट किनारे बसे सैकड़ों परिवार बेघर होंगे और सीवरेज प्लांट भी जल्द ही गंगा में समा जाएगा.

Also Read: झारखंड के ‘श्रवण कुमारों’ ने 111 वर्षीया दादी को बहंगी पर लेकर माता कौलेश्वरी देवी का कराया दर्शन

स्थानीय वार्ड पार्षद व लोगों ने भी सीएम हेमन्त सोरेन, राजमहल सांसद विजय हांसदा, राजमहल विधायक अनंत ओझा, डीसी रामनिवास यादव को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कटावरोधी कार्य कराने की मांग की है. स्थानीय लोग प्रतिदिन गंगा किनारे जा जाकर कटाव की रफ्तार का जायजा ले रहे हैं. वहीं स्थानीय लोग डर के साये में जी रहे हैं. रामपुर में उपजाऊ खेत कटाव की भेंट चढ़ जाने से किसान मायूस हैं. इसका सीधा असर सब्जी बाजार पर पड़ा है. किसान जहां सब्जी व अनाज उपजाते थे, वो अब मां गंगा की शरण में जा चुका है और जो बचा है वो भी धीरे-धीरे मां गंगा की शरण में तेजी से जा रहा है.

Also Read: Jharkhand News : बीजेपी नेता सुमित श्रीवास्तव की हत्या, विरोध में हरिहरगंज बाजार बंद

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version