लातेहार के पुलिस- नक्सली मुठभेड़ मामले में JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत 40 लोगों के खिलाफ FIR

लातेहार के जगड़ा पहाड़ जंगल में पिछले दिनों हुई पुलिस-मुठभेड़ मामले में 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. इसमें JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत कई इनामी नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2021 8:03 PM
an image

Jharkhand News (चंद्र प्रकाश सिंह, लातेहार) : झारखंड जगुआर और नक्सली संगठन JJMP के बीच गत 28 सितंबर, 2021 को सदर थाना क्षेत्र के नावाडीह ग्राम के जगड़ा जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत 40 नामजद उग्रवादियों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कई इनामी नक्सली हैं.

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 236/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके तहत JJMP के पप्पू लोहरा, सुशील उरांव, लवलेश गंझू, शिवा सिंह, गणेश लोहरा, शिवपूजन, विनय व मिथुन समेत 40 नामजद उग्रवादियों के अलावा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

मालूम हो कि उक्त मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के सहायक कमाडेंट राजेश कुमार शहीद हो गये थे, जबकि पुलिस की गोली से JJMP का एक उग्रवादी कुंदन कुमार ढेर हो गया था. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान एक AK-56 समेत कई अत्याधुनिक हथियार एवं 400 कारतूस बरामद किये थे.

Also Read: Jharkhand Naxal News: लातेहार में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, झारखंड जगुआर के सहायक कमांडेंट शहीद, एक नक्सली हुआ ढेर
नामजद में कई उग्रवादी हैं इनामी

पुलिस रिकार्ड के अनुसार, पुलिस ने JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा पर पुलिस ने 10 लाख रुपये का इनाम पूर्व से घोषित किया है. वहीं, बिरबल उरावं उर्फ सुशील उरांव तथा लवलेश जी उर्फ लवलेश गंझू पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम पुलिस ने रखा है. जबकि शिवा सिंह, गणेश लोहरा उर्फ विकास जी भगवान व शिवपूजन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम पुलिस ने पूर्व से घोषित कर रखा है. पप्पू लोहरा सदर थाना क्षेत्र के कोने, सुशील उरांव मनिका, लवलेश गंझू बालुमाथ थाना क्षेत्र के कुरियाम खुर्द, शिवा सिंह सदर थाना क्षेत्र के जेर, गणेश लोहरा पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र के मतली तथा शिवपूजन गढ़वा जिला के ढोलकदवा गांव का रहने वाला है.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version