Jharkhand News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई सामान जलकर राख, कोई हताहत नहीं
खूंटी जिले के अड़की स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोल्डचेन रूम में आग लगने की जानकारी सफाई कर्मी को तब मिली, जब वह रूम में सफाई करने पहुंचा. सफाई करने पहुंचने पर उसने देखा कि कमरे में आग लगी हुई है. तत्काल उसने इसकी सूचना ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को दी.
Jharkhand News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड के खूंटी जिले के अड़की में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोल्डचेन रूम में सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. सूचना मिलते ही लोग आग बुझाने में जुट गये और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान कोल्डचेन रूम में रखे कई सामान जलकर राख हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
खूंटी जिले के अड़की स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोल्डचेन रूम में आग लगने की जानकारी सफाई कर्मी को तब मिली, जब वह रूम में सफाई करने पहुंचा. सफाई करने पहुंचने पर उसने देखा कि कमरे में आग लगी हुई है. तत्काल उसने इसकी सूचना ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को दी. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये हादसा हुआ है.
खबर मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गये. कुछ देर की मशक्कत के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन कई सामान जलकर राख हो गये. इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Also Read: धनबाद जज केस : झारखंड हाईकोर्ट फिर नाराज, सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट को बताया बेताल पच्चीसी
Posted By : Guru Swarup Mishra