Jharkhand News : मकान में लगी आग, बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य, कई सामान समेत 5 बाइक जलकर राख

रात करीब एक बजे अंदर के कमरे की खिड़की का शीशा टूटने की आवाज आई, तो उन्होंने देखा कि हॉल में आग की लपटें उठ रही हैं. उन्होंने तत्काल पत्नी रेणु देवी, तीनों पुत्र सूरज, सौरभ व सागर को जगा कर उन्हें पिछले दरवाजे से मकान से बाहर निकाला और उनकी जान बचायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 7:04 PM

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (जावेद इस्लाम) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में शुक्रवार की रात करीब एक बजे कोनरा साधना पुरी स्थित मनोज डीजल के मकान में आग लग गई. इससे घर के कई सामान व गैराज में रखी पांच बाइक जलकर राख हो गयी. इस दौरान आग की तेज लपटों से किसी तरह घर के अन्य सदस्यों को बाहर निकालकर बचाया गया. पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना के संबंध में पीड़ित मनोज डीजल ने बताया कि रात में खाना खाकर परिवार के लोग अपने-अपने कमरे में सोए थे. रात करीब एक बजे अंदर के कमरे की खिड़की का शीशा टूटने की आवाज आई, तो उन्होंने देखा कि हॉल में आग की लपटें उठ रही हैं. उन्होंने तत्काल पत्नी रेणु देवी, तीनों पुत्र सूरज, सौरभ व सागर को जगा कर उन्हें पिछले दरवाजे से मकान से बाहर निकाला और उनकी जान बचायी.

Also Read: Jharkhand News : डायन-बिसाही में बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला, नग्न अवस्था में शव बरामद, 2 अरेस्ट

मकान मालिक मनोज व उसके परिजनों के शोर मचाने पर पास-पड़ोस के लोग जमा हो गए और आग बुझाने लगे. दो तल्ला मकान पूरी तरह आग की लपटों से घिरा था. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों ने दो-दो मोटर पंप लगाकर लगभग ढाई बजे तक आग पर काबू पा लिया था. भुक्तभोगी मनोज ने घटना के संबंध में बरही थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पच्चीस लाख का नुकसान बताया है. जल गयी दो मोटर साइकिल व एक स्कूटी को अपना, जबकि अन्य दो स्कूटी ऊपर तल्ले में रह रहे किरायेदारों का बताया है. उन्होंने आशंका जतायी है कि उसके मकान में आग किसी ने जान बूझकर लगायी है. गैराज में जला हुआ कपड़ा मिला है, जिसके बारे में भुक्तभोगी ने कहा कि वह कपड़ा उनके घर का नहीं है.

बरही डीएसपी नाजिर अख़्तर, थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह व बरही सीओ अरविंद देवशीष टोप्पो ने सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. डीएसपी नजीर अख्तर ने कहा कि घटना दुःखद है. इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी. कोई दोषी पाया जाएगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इधर, सीओ ने मुआवजा के संबंध में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version