कतरास (धनबाद), इंद्रजीत पासवान/उमेश श्रीवास्तव : सिजुआ में बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित क्षेत्र जोगता 11 नंबर में रविवार को अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज हो गया. घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
धनबाद में एक बार फिर हुए भू-धंसान के बाद तेजी से गैस रिसाव हो रहा है. गनीमत रही कि घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर के सारे सामान जमीन में दब गए.
जमींदोज की घटना में भले ही पांचों परिवार बच गए, लेकिन घर धंस जाने के बाद सभी सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर उधर -भटक रहे हैं.
वहीं, कुछ लोग जितना हो सके टूटे हुए घर से अपने सामान निकलने की कोशिश कर रहे हैं. जिन लोगों के घर पूरी तरह जमींदोज हो गए, वे अपने सामान भी नहीं निकाल पा रहे.
इधर घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. लोग गैस रिसाव से भी परेशान हैं और दहशत में जी रहे हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, लोगों से हादसे के बारे में जानकारी ली.
स्थानीय लोगों के बीच बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ रोष है. उन्होंने आउट सोर्सिग के हाइवा को रोककर ट्रांस्पोट्रिग काम रोक दिया है.
घर जमींदोज होने के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे का शिकार हुए लोगों को पुनर्वास और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
घटना के बाद बीसीसीएल कनकनी कोलियरी के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने बीसीसीएल अधिकारियों को घेरकर जल्द आवास देने के लिए हंगामा किया. जिसके बाद अधिकारियों ने ग्रामिणों को बेलगड़िया में बने आवास में जाने को कहा.
Also Read: धनबाद : बाघमारा के तेतुलमारी में भू-धंसान, तीन महिलाएं जमींदोज, रेस्कयू जारीबता दें कि धनबाद में भू-धंसान व जमींदोज जैसी घटना नई नहीं है. इससे पहले कई बार ऐसे हादसे हुए हैं. हाल ही में तीन महिलाएं जमींदोज हो गई थीं. वहां लोग दहशत के बीच जी रहे हैं.