पूर्व क्रिकेटर जहीर खान पत्नी संग पहुंचे रजरप्पा, बोले- देश में उभर रहे हैं तेज गेंदबाज, आनेवाला समय भारतीय बॉलर्स का होगा
Jharkhand News, Ramgarh News, रजरप्पा : मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान पत्नी सागरिका घाटगे के साथ सड़क मार्ग से होते हुए रजरप्पा मंदिर पहुंचे. दोनों मास्क लगाये हुए थे. इस कारण लोग इन्हें पहचान नहीं सके. हालांकि, कुछ लोगों ने फिल्म अभिनेत्री सागरिका घाटगे को पहचान लिया. इसके बाद इनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ मच गयी.
Jharkhand News, Ramgarh News, रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान अपनी पत्नी सह अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ मंगलवार (9 मार्च, 2021) को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान दोनों ने मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की और मत्था टेका. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र भी बंधवाया. दोनों ने यहां मां छिन्नमस्तिके देवी की आरती भी की. इन्हें मंदिर के पुजारी असीम पंडा, शुभाशीष पंडा, पोपेश पंडा, लोकेश पंडा और छोटू पंडा ने पूजा-अर्चना कराया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान पत्नी सागरिका घाटगे के साथ सड़क मार्ग से होते हुए रजरप्पा मंदिर पहुंचे. दोनों मास्क लगाये हुए थे. इस कारण लोग इन्हें पहचान नहीं सके. हालांकि, कुछ लोगों ने फिल्म अभिनेत्री सागरिका घाटगे को पहचान लिया. इसके बाद इनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ मच गयी.
भारतीय गेंदबाज बना रहे हैं अपना दबदबा
इधर, संक्षिप्त बातचीत में जहीर खान ने कहा कि भारत में तेज गेंदबाज उभर रहे हैं. अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत कई मैच को भी जीता रहे हैं. विश्व के क्रिकेट टीम पर भारतीय गेंदबाज अपना दबदबा बना रहे हैं. आने वाला समय भारतीय गेंदबाजों का होगा. वर्तमान में जहीर खान कोच व कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे है.
Also Read: Sarkari Naukri 2021 : झारखंड के युवाओं के लिए सेना में बहाली का सुनहरा अवसर, रांची में कल से हो रही सेना में बहाली, ये है लेटेस्ट अपडेट
मनोकामना के लिए पत्थर बांधा
पूजा-अर्चना के बाद जहीर खान और पत्नी सागरिका ने मां छिन्नमस्तिके मंदिर परिसर में पत्थर बांध कर मनोकामना मांगी. उन्होंने कहा कि रजरप्पा मंदिर के बारे में बहुत सुने थे. आज यहां आकर बहुत अच्छा लगा. यहां की मनोरम वादियां भी बहुत आकर्षक और खूबसूरत है. उन्होंने कहा कि मनोकामना पूर्ण होने पर दोबारा रजरप्पा मंदिर आयेंगे. ये दोनों युवराज सिंह के शादी पार्टी में साथ देखे गये थे और चर्चा में आये थे. इससे पूर्व भी ये दोनों महाराष्ट्र के कोल्हापुर मंदिर और अंबाबाई मंदिर में पूजा अर्चना की थी.
20 मिनट तक मंदिर में रुके जहीर और सागरिका
जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका मंदिर प्रक्षेत्र में लगभग 20 मिनट तक रुके. दोनों ने मुख्य मंदिर के अलावे दामोदर- भैरवी संगम स्थल का अद्भुत दृश्य का नजारा लिया. पूजा-अर्चना के बाद एक प्रशंसक राजू महतो ने फिल्म अभिनेत्री सागरिका से कहा कि मैं आपकी फिल्म ‘चक दे इंडिया’ को 10 बार देख चुका हूं. इस पर उन्होंने मुस्कुरा दिया. बताते चले कि सागरिका चक दे इंडिया, इरादा सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी है.
Posted By : Samir Ranjan.