Jharkhand News : भाजपा नेता सतीश सिंह की हत्या के लिए गैंगस्टर विकास सिंह ने मुहैया कराया था हथियार, 5 लाख में हुई थी डील
Jharkhand News : धनबाद : धनबाद जिले के भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि पल्सर पर सवार जिन दो शूटरों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था, उन्हें पुलिस ने पल्सर के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गैंगस्टर विकास सिंह ने हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था और ये डील पांच लाख में हुई थी.
Jharkhand News : धनबाद : धनबाद जिले के भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि पल्सर पर सवार जिन दो शूटरों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था, उन्हें पुलिस ने पल्सर के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गैंगस्टर विकास सिंह ने हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था और ये डील पांच लाख में हुई थी.
धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है. इनकी मानें, तो भाजपा नेता सतीश सिंह की हत्या करनेवाले दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शूटर उतम महतो एवं बाबू राजा ने भाजपा नेता सतीश सिंह की हत्या की थी.
पुलिस की मानें, तो इन दोनों शूटरों का लूट एवं डकैती का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. शूटर बाबू राजा के खिलाफ लूटपाट एवं डकैती से जुड़े 11 मामले बैंकमोड़, बलियापुर, जोड़ापोखर, सिंदरी एवं आसनसोल में दर्ज हैं. कई मामलों में पुलिस को इसकी पहले से तलाश थी.
धनबाद पुलिस की मानें, तो इन दोनों शूटरों को सतीश साव ने पांच लाख रुपये दिये थे और सतीश साव को ये पांच लाख रुपये व हथियार धनबाद के अंबिकापुरम के गैंगस्टर विकास सिंह ने दिये थे. पुलिस के अनुसार विकास सिंह हथियार का कारोबार भी करता है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों धनबाद में भाजपा नेता सतीश सिंह की दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी थी. धनबाद विधायक राज सिन्हा के ये खासमखास माने जाते थे. हत्या के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसमें गाड़ी पर सवार दो लोगों ने सतीश सिंह को गोली मारी थी. धनबाद पुलिस ने दावा किया है कि इन दोनों शूटरों को गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इन्हीं दोनों ने भाजपा नेता की हत्या की थी.
Also Read: मानसून सत्र के पहले दिन अनुपस्थित रहे 12 विधायक, विधानसभा नहीं आने वालों की लिस्ट यहां देखें
Posted By : Guru Swarup Mishra