Loading election data...

Jharkhand News : झारखंड की हजारीबाग पुलिस ने की छापामारी, 8 जुआरियों को भेजा जेल

थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने कहा कि चट्टी बरियातु के रमेश कुमार गुप्ता (पिता विश्वनाथ गुप्ता) के द्वारा श्मशान घाट दस कर्मा स्थल शेड में जुआ खेलाया जा रहा है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी दल गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. छापामारी के दौरान कई लोग रात्रि का लाभ उठाकर भागने में भी सफल रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2021 5:34 PM

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (अरुण कुमार यादव) : झारखंड के हजारीबाग जिले की केरेडारी पुलिस ने जुआ खेलने की गुप्त सुचना पर चट्टी बारियातू में छापामारी कर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया. केरेडारी पुलिस ने आरोपियों की स्वास्थ्य जांच कराकर शुक्रवार को हजारीबाग जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने कहा कि चट्टी बरियातु के रमेश कुमार गुप्ता (पिता विश्वनाथ गुप्ता) के द्वारा श्मशान घाट दस कर्मा स्थल शेड में जुआ खेलाया जा रहा है. इस सूचना पर छापामारी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आरोपी शंकर सोनी (पिता गणेश प्रसाद सोनी), रंजीत कुमार (पिता आदित्य सोनी), सचिन कुमार (पिता रघुनाथ सोनी), आकाश कुमार (प्रमोद कुमार साहू) ये सभी चट्टी बारियातू के हैं, जबकि राहुल कुमार (पिता गौतम सिंह), प्रह्लाद कुमार गुप्ता (पिता अंबिका साव) ये दोनों ग्राम पगार के हैं. प्रदीप पासवान (पिता गणेश पासवान) ग्राम जोरदाग का है. राजेश पासवान (पिता मणिलाल पासवान) मुकुंदगंज थाना मुफस्सिल का रहने वाला है. पुलिस ने जुआ स्थल पर छापामारी के दौरान चार ताश की गड्डी, 23410 रुपये नगद, 6 मोटरसाइकिल (जेएच 02 एक्स 9508), (जेएच 02 एयू 9224), (जेएच 13 सी 0613) व (जेएच 13 ई 3670), (जेएच 02 एडी 1139), (जेएच 24 ई 8509) बरामद किया है.

Also Read: Jharkhand News :छत्तीसगढ़ से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक झारखंड की चंपा घाटी में पलटा, 2 मजदूरों की मौत, ड्राइवर घायल

थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने कहा कि चट्टी बरियातु के रमेश कुमार गुप्ता (पिता विश्वनाथ गुप्ता) के द्वारा श्मशान घाट दस कर्मा स्थल शेड में जुआ खेलाया जा रहा है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी दल गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. छापामारी के दौरान कई लोग रात्रि का लाभ उठाकर भागने में भी सफल रहे. थानाा प्रभारी ने ग्रामीणों से जुआ नहीं खेलने की अपील की है. छापामारी दल में थाना प्रभारी अमित द्विवेदी, पुअनि अमित खाखा, शाहजहां खां, अमिताभ टूडू, तुलसी प्रजापति, कुंदन कुमार, छोटन कुमार, अरविंद पासवान, गणेश प्रजापति, पन्नालाल कुमार, योगेंद्र कुमार शामिल थे.

Also Read: Jharkhand News : शिक्षकों को सामान बेचने वाले गिरिडीह के डीएसई सस्पेंड, वायरल वीडियो की जांच के बाद हुआ एक्शन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version