Loading election data...

Jharkhand News : झारखंड में जमीन विवाद का केस मैनेज करने के एवज में 10 हजार घूस लेते ASI कोडरमा से अरेस्ट

हजारीबाग एसीबी की टीम ने आज कोडरमा जिले के डोमचांच थाना के एएसआई रंजीत कुमार झा को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया. जमीन विवाद का केस मैनेज करने के एवज में प्रार्थी से 15 हजार रुपये की मांग की गयी थी. इसकी शिकायत एसीबी में की गयी. इसके बाद रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 4:30 PM

Jharkhand News, कोडरमा न्यूज (विकास) : झारखंड में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने कोडरमा जिले के डोमचांच थाना के एएसआई रंजीत कुमार झा को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. निलेश कुमार ने एसीबी ने आवेदन देकर शिकायत की थी कि जमीन मामले में केस मैनेज करने के एवज में एएसआई ने 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है. वे घूस देना नहीं चाहते. इस मामले की जांच के बाद 10 हजार रुपये रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

कोडरमा के डोमचांच निवासी निलेश कुमार (उम्र- 26 वर्ष) पिता- किशुन प्रसाद द्वारा आवेदन दिया गया था कि उसकी पत्नी खुशबू कुमारी के द्वारा आवेदन देकर हिमांशु कुमार एवं अन्य के विरूद्ध (कांड सं0- 64/21) मामला 01.07.2021 को दर्ज कराया गया है. हिमांशु कुमार के द्वारा आवेदन देकर (कांड सं0 65/21) 01.07.2021 को उसके एवं अन्य के विरूद्ध दर्ज कराया है.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड में 30 पुलिसकर्मियों के Murder का आरोपी Naxalite अरेस्ट, 45 केस हैं दर्ज

दोनों मामलों के अनुसंधानकर्ता डोमचांच थाना के एएसआई रंजीत कुमार झा है, जो मुझसे मिले और दोनों केसों में डायरी लिखने तथा जमानत में मदद करने के एवज में 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की. ये घूस देना नहीं चाहते थे. शिकायत के बाद एसीबी द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया. जांच के दौरान ये मामला सही पाया गया.

Also Read: Dhanbad Judge Murder Case : Narco Test के बाद गुजरात में अब आरोपियों की Brain Mapping, मिली कितनी कामयाबी

इसके बाद एसीबी ने आरोपी एएसआई की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और उसे रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. हजारीबाग एसीबी की टीम ने आज कोडरमा थाना के एएसआई रंजीत कुमार झा (पिता- गौरी शंकर झा) सुदामाडीह मेन कॉलोनी, सुदामाडीह चेल्यागी सुदामाडीह को 10 हजार घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया.

Also Read: झारखंड में Tribal Girl से शादी को राजी नहीं हुआ परिवार, तो प्रेमी युगल ने की जान देने की कोशिश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version