Loading election data...

खूंटी के सेरेंगडीह में तेज रफ्तार टैंकर ने 2 लोगों को कुचला, गुस्साये लोगों ने वाहन को किया क्षतिग्रस्त

Jharkhand News, Khunti News, खूंटी : खूंटी- मुरहू पथ में सेरेंगडीह के पास एक तेज रफ्तार टैंकर ने 2 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में मुरहू थाना क्षेत्र के कुंदी- बरटोली निवासी बिरसा हेम्ब्रम (60 वर्ष) और लादू धान (22 वर्ष) शामिल हैैं. वहीं, रांची- खूंटी मार्ग में हुटार- चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2021 6:29 PM

Jharkhand News, Khunti News, खूंटी : खूंटी- मुरहू पथ में सेरेंगडीह के पास एक तेज रफ्तार टैंकर ने 2 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में मुरहू थाना क्षेत्र के कुंदी- बरटोली निवासी बिरसा हेम्ब्रम (60 वर्ष) और लादू धान (22 वर्ष) शामिल हैैं. वहीं, रांची- खूंटी मार्ग में हुटार- चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार, रांची से एक टैंकर अनिगड़ा स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल तेल लेने आ रहा था. इस दौरान सेरेंगडीह में पैदल चल रहे बिरसा हेम्ब्रम और लादू धान को टैंकर ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे दोनों टैंकर के नीचे आ गये. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने टैंकर ड्राइवर जगत नारायण सिंह और उपचालक विशाल वर्मा को जमकर पीटा. जिससे दोनों घायल हो गये. वहीं, टैंकर के शीशे भी तोड़ दिये गये.

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में किया. दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को अपने कब्जे में लिया और उसके चालक तथा उपचालक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Also Read: अड़की में पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार समेत कई सामान बरामद

इधर, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बिरसा हेम्ब्रम को बहुत कम दिखाई पड़ता था. इसी कारण लादू अक्सर उसके साथ रहता था. रिश्ते में दोनों भाई हैं. दुर्घटना के दौरान वे खूंटी बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद लोगों ने इंडियन ऑयल के टैंकर के बेतरतीब तरीके खड़ी करने और तेज रफ्तार में चलाने को लेकर खासा नाराजगी व्यक्त किया.

अज्ञात वाहन के धक्के से एक की मौत

रांची- खूंटी मार्ग में हुटार- चौक के पास अज्ञात वाहन की धक्के से तपकरा निवासी विक्की साहू (28 वर्ष) की मौत हो गयी. वह देर रात अपने बाईक से रांची जा रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन के धक्के से दुर्घटना का शिकार हो गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने आज उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को वापस सौंप दिया.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version