Jharkhand News: 20 हजार रुपये घूस लेते हजारीबाग के पेलावल ओपी के दारोगा गिरफ्तार, ACB की टीम ने की कार्रवाई
हजारीबाग के पेलावल ओपी के दारोगा टीपू अंसारी को ACB की टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. दारोगा श्री अंसारी पर केस डायरी में मदद करने के नाम पर 40 हजार रुपये की मांग की गयी थी. अन्नदा चौक के पास ACB की टीम ने दारोगा श्री अंसारी को गिरफ्तार किया है.
Jharkhand News (शंकर प्रसाद, हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमसांडी पेलावल ओपी के दारोगा टीपू अंसारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. ACB की टीम ने बुधवार को अन्नदा चौक के पास से दारोगा श्री अंसारी को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला
कटकमसांडी पेलावल ओपी के SI टीपू अंसारी ने केस डायरी में मदद करने के नाम से रोमी निवासी जावेद खान से 40 हजार रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत जावेद खान ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को आवेदन देकर किया. इसकी जांच की गयी. जांच में शिकायत सही पाया गया. इसके आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला दर्ज किया.
इसके बाद ट्रेप टीम गठित की गयी. ट्रेप टीम ने अन्नदा चौक के समीप जावेद से रिश्वत की राशि 20 हजार रुपये लेते रंगेहाथ SI टीपू अंसारी को गिरफ्तार किया. SI टीपू अंसारी 2018 बैच के दारोगा हैं. इनका पैतृक घर दुमका थाना क्षेत्र के रानीश्वर ग्राम चपोरिया का रहनेवाला है. गिरफ्तार SI टीपू अंसारी पूर्व में हजारीबाग के सदर थाना में भी प्रतिनियुक्त थे. इधर, गिरफ्तार दारोगा को निगरानी की टीम ने उसे जेल भेज दिया.
Posted By : Samir Ranjan.