Loading election data...

Jharkhand News : लेवी के लिए आगजनी व फायरिंग करने वाले जेजेएमपी के 2 उग्रवादियों को जेल

जेजेएमपी के सदस्यों ने 28 अक्टूबर, 2017 में सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की राजधर साइडिंग में ट्रांसपोर्टरों के बीच दहशत पैदा कर लेवी वसूलने की नीयत से आगजनी व फायरिंग की थी. उन्होंने एक हाइवा वाटर टैंकर व बाइक को जला दिया था. इस मामले में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 5:57 PM

Jharkhand News, चतरा न्यूज (जीतेंद्र राणा) : झारखंड की चतरा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजधर साइडिंग में ट्रांसपोर्टरों के बीच दहशत पैदा कर लेवी वसूलने की नीयत से आगजनी व फायरिंग करने के मामले में आज रविवार को पिपरवार पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ये जानकारी टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने दी.

गिरफ्तार आरोपियों में चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी शंकर गुप्ता (पिता खेदन साव) एवं मो तबारक मियां (पिता रफीक मियां) का नाम शामिल है. इस संबंध में टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने पिपरवार थाना में रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक छापामारी दल गठित कर बड़गांव से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: UGC NET Exam : अब 20 नवंबर से होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, एनटीए ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

आपको बता दें कि जेजेएमपी के सदस्यों ने 28 अक्टूबर, 2017 में सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की राजधर साइडिंग में ट्रांसपोर्टरों के बीच दहशत पैदा कर लेवी वसूलने की नीयत से आगजनी व फायरिंग की थी. उन्होंने एक हाइवा वाटर टैंकर व बाइक को जला दिया था. घटना के तत्काल बाद इस मामले में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अब भी संगठन के 10 नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं. जिसमें सरगना लवलेश गंझू व पप्पू लोहरा का नाम शामिल है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अतिशीघ्र फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी. छपामारी दल में थाना प्रभारी गोविंद कुमार, अवर निरीक्षक कन्हैया यादव, कमलेश तिर्की, सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र नारायण सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Also Read: Jharkhand News : बंद कर दिया गया बेसहारा व अनाथ बच्चों के लिए खोला गया गुरुकुल, शिक्षा विभाग ने दिया ये हवाला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version