24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : प्रधानमंत्री आवास योजना में झारखंड देश भर में अव्वल, टॉप 20 में झारखंड के नौ जिले शामिल, पढ़ें झारखंड की टॉप-5 खबरें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में झारखंड ने पूरे देश में बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया है. झारखंड के जिले देश के अन्य जिलों से अव्वल रहे हैं. यहीं नहीं देश के टॉप 20 जिलों में झारखंड के नौ जिले भी शामिल हैं. इधर, झारखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार देश से भी आगे है. बीते 24 घंटों में 156 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं कोरोना की रफ्तार को देखते हुए हाइकोर्ट ने सरकार को लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है. तो वहीं, जीपीओ में डाकिया का लड‍्डू खाना डाक पदाधिकारी को भारी पड़ गया. अफसर कोरोना पॉजिटिव पाये गये और जीपीओ को सील कर दिया गया है. और इनसबसे अलग सीआइएससीइ 2020 की 12वीं के तीनों संवर्गों में इस बार जमशेदपुर के विद्यार्थियों का दबदबा रहा. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर विस्तार से चर्चा करेंगे...

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में झारखंड ने पूरे देश में बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया है. झारखंड के जिले देश के अन्य जिलों से अव्वल रहे हैं. यहीं नहीं देश के टॉप 20 जिलों में झारखंड के नौ जिले भी शामिल हैं. इधर, झारखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार देश से भी आगे है. बीते 24 घंटों में 156 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं कोरोना की रफ्तार को देखते हुए हाइकोर्ट ने सरकार को लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है. तो वहीं, जीपीओ में डाकिया का लड‍्डू खाना डाक पदाधिकारी को भारी पड़ गया. अफसर कोरोना पॉजिटिव पाये गये और जीपीओ को सील कर दिया गया है. और इनसबसे अलग सीआइएससीइ 2020 की 12वीं के तीनों संवर्गों में इस बार जमशेदपुर के विद्यार्थियों का दबदबा रहा. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर विस्तार से चर्चा करेंगे…

प्रधानमंत्री आवास योजना में झारखंड देश भर में अव्वल

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में झारखंड ने पूरे देश में बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया है. वहीं देश के टॉप 20 जिलों में झारखंड के नौ जिले शामिल हैं. इसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

Also Read: प्रधानमंत्री आवास योजना में झारखंड देश भर में अव्वल

156 नये संक्रमित मिले, झारखंड में कोरोना की रफ्तार देश से भी आगे

156 नये संक्रमित मिले, झारखंड में कोरोना की रफ्तार देश से भी आगे झारखंड में शुक्रवार को मिले 156 मरीजों के साथ ही राज्य में संक्रमण की दर देश से भी अधिक हो गयी है. इस समय भारत में मरीजों का ग्रोथ रेट 3.46 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में यह 3.84 प्रतिशत हो गया है.

Also Read: CoronaVirus in Jharkhand : 156 नये संक्रमित मिले, झारखंड में कोरोना की रफ्तार देश से भी आगे
जज हो, मंत्री हो या फिर कोई अधिकारी, सख्ती से करायें लॉकडाउन के नियमों का पालन – हाइकोर्ट

झारखंड हाइकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिकाअों पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए लॉकडाउन गाइडलाइन के उल्लंघन को गंभीरता से लिया. सरकार को लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया.

Also Read: जज हो, मंत्री हो या फिर कोई अधिकारी, सख्ती से करायें लॉकडाउन के नियमों का पालन हाइकोर्ट
डाकिया का लड‍्डू खाना पड़ा भारी, अफसर पॉजिटिव, जीपीओ सील

कोरोना के प्रति जरा सी लापरवाही कैसे भारी पड़ सकती है, इसका उदाहरण है शहीद चौक स्थित प्रधान डाकघर. यहां तीन दिनाें के भीतर डाकिया और डाक पदाधिकारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

Also Read: डाकिया का लड‍्डू खाना पड़ा भारी, अफसर पॉजिटिव, जीपीओ सील
12वीं के साइंस स्टेट टॉपर आयुष व ऐश्वर्या को 99.5% मार्क्स, टॉप टेन में जमशेदपुर का दबदबा

सीआइएससीइ 2020 की 12वीं के तीनों संवर्गों (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) में इस बार जमशेदपुर के विद्यार्थियों का दबदबा रहा. 12वीं साइंस की परीक्षा में राजेंद्र विद्यालय जमशेदपुर के छात्र आयुष कुमार व कार्मेल जूनियर कॉलेज की छात्रा ऐश्वर्या सेन ने संयुक्त रूप से 99.5 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.

Also Read: 12वीं के साइंस स्टेट टॉपर आयुष व ऐश्वर्या को 99.5% मार्क्स, टॉप टेन में जमशेदपुर का दबदबा

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें