Jharkhand News : सोलर लाइट्स से जगमग होगा झारखंड, एक सोलर सिटी बनने का रास्ता साफ, पढ़ें झारखंड की टॉप-5 खबरें…

झारखंड में एक सोलर सिटी बनेगी, यानी एक ऐसा शहर, जहां के हर घर में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादित होगी. तो इधर सूबे में अब कोरोना वायरस का संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ रहा है. जी हां, झारखंड में अब गली-मोहल्ले से कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं. जिससे कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है. वहीं, भाजपा की कोर टीम में एक भी संताली आदिवासी चेहरा नहीं हैा, प्रदेश कमेटी की कोर टीम में सात आदिवासी चेहरे हैं, जिसमें सभी दक्षिणी छोटानागपुर से हैं. इधर, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में छूटे हुए लोगों को मिल सकता है आवास... राज्य सरकार ने आवास योजना के लिए 1,32,140 लोगों के नामों की सूची बनाकर केंद्र को भेज दी. इन सबके बीच आज रांची के राजकुमार यानी महेन्द्र सिंह धोनी का आज जन्मदिन है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. आज टॉप-5 झारखंड में इन्ही खबरों पर करेंगे चर्चा...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2020 5:52 AM

झारखंड में एक सोलर सिटी बनेगी, यानी एक ऐसा शहर, जहां के हर घर में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादित होगी. तो इधर सूबे में अब कोरोना वायरस का संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ रहा है. जी हां, झारखंड में अब गली-मोहल्ले से कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं. जिससे कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है. वहीं, भाजपा की कोर टीम में एक भी संताली आदिवासी चेहरा नहीं हैा, प्रदेश कमेटी की कोर टीम में सात आदिवासी चेहरे हैं, जिसमें सभी दक्षिणी छोटानागपुर से हैं. इधर, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में छूटे हुए लोगों को मिल सकता है आवास… राज्य सरकार ने आवास योजना के लिए 1,32,140 लोगों के नामों की सूची बनाकर केंद्र को भेज दी. इन सबके बीच आज रांची के राजकुमार यानी महेन्द्र सिंह धोनी का आज जन्मदिन है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. आज टॉप-5 झारखंड में इन्ही खबरों पर करेंगे चर्चा…

झारखंड शहर से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

झारखंड में बनेगी एक सोलर सिटी

झारखंड में एक सोलर िसटी बनेगी. यानी एक ऐसा शहर, जहां के हर घर में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादित होगी. सभी घरों की छतों पर रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट होगा. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने झारखंड में एक शहर को सोलर सिटी बनाने की मंजूरी दे दी है.

Also Read: केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने योजना को दी मंजूरी, झारखंड में बनेगी एक सोलर सिटी
कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर बढ़ रहा है कोरोना

रांची झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ रहा है. झारखंड में अब गली-मोहल्ले से कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ी है.

Also Read: झारखंड में कोरोना संक्रमण : कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर बढ़ रहा है कोरोना, सतर्क रहने की जरूरत

भाजपा की कोर टीम में एक भी संताली आदिवासी चेहरा नहीं

प्रदेश में भाजपा की नयी टीम बन गयी है. भाजपा ने जिला अध्यक्ष सह जिला प्रभारी सहित 102 लोगों की सूची जारी की है. भाजपा की नयी टीम में एक भी संताली आदिवासी चेहरा नहीं है.

Also Read: भाजपा की कोर टीम में एक भी संताली आदिवासी चेहरा नहीं, सभी दक्षिणी छोटानागपुर से

1.32 लाख लोगों को मिलेंगे घर

राज्य सरकार ने भेजी थी सूची, केंद्र ने दी मंजूरी,

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में छूटे हुए लोगों को भी शामिल किया जा रहा है. ये वैसे लोग हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से घर नहीं मिला था. लेकिन अब राज्य सरकार ने आवास योजना के लिए 1,32,140 लोगों के नामों की सूची बनाकर केंद्र को भेज दी.

Also Read: पीएम आवास योजना : राज्य सरकार ने भेजी थी सूची, केंद्र ने दी मंजूरी, 1.32 लाख लोगों को मिलेंगे घर
धौनी सेलिब्रेट करेंगे 39वां जन्मदिन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. रांचीवासियों को माही से काफी उम्मीद है़ आज भी यही उम्मीद है कि अपना माही अभी और खेलेगा और मारेगा भी.

Also Read: धौनी आज सेलिब्रेट करेंगे 39वां जन्मदिन : फैंस को है उम्मीद अपना माही अभी और खेलेगा और मारेगा भी

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version