Jharkhand News, Hazaribagh News, बड़कागांव (संजय सागर) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के सूर्य मंदिर स्थित किराए के मकान में रह रहे कैलाश सोनी की पुत्री (25 वर्ष) प्रीति कुमारी केरोसिन ब्लास्ट होने से घायल हो गई है. उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है. केरोसिन ब्लास्ट की जानकारी मिलने पर जांच करने पहुंचे डीएसओ अरविंद कुमार ने कहा कि डीलरों को दिये गये केरोसिन में गड़बड़ी पायी गयी है. इसे वापस लिया जा रहा है. जांच के बाद ही अब केरोसिन का वितरण किया जायेगा. आपको बता दें कि केरोसिन ब्लास्ट में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो चुके हैं.
झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के सूर्य मंदिर स्थित किराए के मकान में रह रहे कैलाश सोनी की पुत्री (25 वर्ष) प्रीति कुमारी केरोसिन ब्लास्ट होने से घायल हो गई. यह बिरलोचन महतो के घर में किराए में रहती है. परिजनों ने बताया कि प्रीति कुमारी सुबह आग जला रही थी. आग बुझने के बाद फिर वह आग जलाने के लिए केरोसिन बोरसी में डाल रही थी. उस समय अचानक विस्फोट हो गया. जिससे प्रीति बुरी तरह जल गई है. इसके बाद आनन -फानन में सामुदायिक अस्पताल, बड़कागांव लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया है.
Also Read: Jharkhand News : हजारीबाग में एक बार फिर केरोसिन ब्लास्ट, महिला समेत दो बच्चे झुलसे, अब तक तीन की हो चुकी है मौतप्रीति के घर में 4 सदस्य हैं. कबाड़ी का काम कर घर परिवार का पालन -पोषण होता है. इनका मूल निवास स्थान इचाक बसरीया है. किराए के मकान में रह कर परिवार गांवों में घूम-घूम कर कबाड़ी का सामान इकठ्ठा कर बेचने का काम करता है. केरोसिन विस्फोट की जानकारी वरीय पदाधिकारी को मिली, तो बड़कागांव पहुंचकर उन्होंने मामले की जानकारी ली. पश्चिमी पंचायत की मुखिया सह प्रधान अनीता देवी, डीलर रामेश्वर राम, घटनास्थल पर पहुंचे और अगल -बगल के ग्रामीणों के यहां से जांच के लिए सैंपल लिया. मौके पर डीएसओ अरविन्द कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव,एमओ मुकेश नारायण, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, डीलर रामेश्वर राम, गौरव महिला मंडल के कई सदस्य उपस्थित थे.
Also Read: Jharkhand Kerosene Blast Update : तो इस वजह से हुआ था हजारीबाग में केरोसिन विस्फोट, जांच रिपोर्ट में सच्चाई आयी सामनेडीएसओ अरविंद कुमार ने बताया कि ऐसी घटना लगातार हो रही है. जिससे हमलोगों को बचने की आवश्यकता है. इससे पहले 34 डीलर से सैंपल लिया गया था. जिसकी जांच होने के बाद 12 डीलरों के केरोसिन में गड़बड़ी पायी गयी है. जिसे वापस कर लिया गया है. सभी डीलरों को वितरित किए गए सभी तेल वापस लिए जा रहे हैं. इसकी जांच होने के बाद फिर वितरण कर दिया जाएगा.
Also Read: Jharkhand News : हजारीबाग में हुए केरोसिन विस्फोट में अब तक चार लोगों की मौत, अब भी मौत से जूझ रहे 15 लोग, जिला प्रशासन ने की ये अपीलइस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव से पूछे जाने पर बताया कि केरोसिन तेल का सैंपल ले लिया गया है. इसके साथ ही साथ बगल के घरों में दिये केरोसिन तेल को लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra