सांप ने काटा, तो जिंदा सांप हाथ में लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में दिखा अतरंगी नजारा

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक अतरंगी मामला सामने आया है, जहां एक जहरीले सांप ने शख्स को डस लिया तो, शख्स ने सांप को जिंदा पकड़ा और हाथ में लेकर अस्पताल पहुंच गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2023 3:43 PM

पश्चिमी सिंहभूम, नदीम अहमद. अक्सर आपने देखा होगा कि सांप के काटने से लोग डर जाते हैं. डरना लाजमी भी है क्योंकि सर्पदंश से कई लोगों की मृत्यु हो जाती है. कभी-कभी तो सांप इतना जहरीला होता है कि इलाज भी इंसान को बचा नहीं पाता. कई बार गांवों में सांप काटने के बाद झाड़-फूंक किया जाता है और ऐसे में भी लोगों की जान चली जाती है. लेकिन, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक अतरंगी मामला सामने आया है, जहां एक जहरीले सांप ने शख्स को डस लिया तो, शख्स ने सांप को जिंदा उठाया और अस्पताल पहुंच गया.

सांप को हाथ में पकड़कर सीधे स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया युवक

घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के जैंतगढ़ प्रखंड अंतर्गत चंपुआ अनुमंडल का है, जहां वासुदेवपुर स्वास्थ्य केंद्र में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, इलाके के एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद युवक जिंदा सांप को हाथ में पकड़कर सीधे वासुदेवपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया.

सांप काटने के बाद भी युवक ने सांप को पकड़ने का दिखाया साहस

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 11 बजे चंपुआ अनुमंडल अंतर्गत बडीता गांव के 31 वर्षीय कालिया मुंडा कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान युवक के दाहिने हाथ में एक जहरीले सांप ने काट लिया. जिसेक बाद युवक ने साहस दिखाते हुए फौरन सांप को पकड़ लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा.

Also Read: लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, एक ही परिवार के 3 लोगों को कुचलकर मार डाला

डॉक्टर ने तुरंत किया इलाज

सांप के साथ युवक को अस्पताल में देखने पर वहां लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, अस्पताल कर्मियों ने युवक को वासुदेवपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया और डॉक्टर ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया. इलाज के बाद युवक की हालत स्थिर है. इधर सूचना मिलते ही चंपुआ वन विभाग की टीम ने युवक के हाथ से सांप को ले लिया और प्लास्टिक के डब्बे में भर कर जंगल में छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version