नक्सलियों के गढ़ रहे खूंटी में अब महिलाएं कर रहीं गेंदा फूल की खेती, दिवाली व छठ को लेकर है अच्छी डिमांड
खूंटी जिले में जेएसएलपीएस के द्वारा लगभग 50 एकड़ में तीन लाख पौधे लगाये गये हैं. जिसमें लगभग 360 महिला किसान लाभान्वित होंगी. वहीं प्रदान संस्था द्वारा 120 एकड़ में 12 लाख पौधे की खेती करायी गयी है. जिसमें लगभग 1100 महिला किसानों को फायदा पहुंचेगा.
Jharkhand News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड के खूंटी जिले में 170 एकड़ से अधिक भूमि में गेंदा फूल की खेती की गयी है. जिले के खूंटी, मुरहू, तोरपा और अड़की में महिलाओं ने गेंदा फूल के लगभग 15 लाख पौधे लगाये हैं. अब गेंदा फूल की खेती से खूंटी एवं रांची सहित आसपास के क्षेत्रों में दीपावली और छठ में फूलों से सजावट की जायेगी. इसके लिए महिलायें अभी से तैयारी में जुट गयी हैं. कभी नक्सलियों के गढ़ रहे खूंटी में अब महिलाएं फूल की खेती से तस्वीर बदल रही हैं. इस रोजगार से न सिर्फ पलायन रुक रहा है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भी हो रही हैं.
खूंटी जिले में जेएसएलपीएस के द्वारा लगभग 50 एकड़ में तीन लाख पौधे लगाये गये हैं. जिसमें लगभग 360 महिला किसान लाभान्वित होंगी. वहीं प्रदान संस्था द्वारा 120 एकड़ में 12 लाख पौधे की खेती करायी गयी है. जिसमें लगभग 1100 महिला किसानों को फायदा पहुंचेगा. जिले में लगभग 50 लाख रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. प्रदान के विजय वीरू ने बताया कि किसान दीपावली से 70 दिन पहले ही गेंदा फूल की खेती की तैयारी शुरू कर देती हैं. एक पौधे से 60 से 70 फूल प्राप्त होता है. किसानों को प्रति माला 20 से 25 रुपये तक मिल जाता है. खूंटी के अलावा रांची और आसपास के जिलों में भी गेंदा फूल से बनी माला की मांग रहती है.
लक्ष्मी आजीविका सखी मंडल से जुड़ी कर्रा के लोआगड़ा गांव निवासी आरती देवी अपने क्षेत्र में गेंदा फूल की खेती कर दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गयी हैं. उन्होंने अपने एक एकड़ खेत में गेंदा फूल की खेती की है. दीपावली पहुंचते ही सपरिवार माला बनाने में जुट गया है. दुर्गा पूजा से लेकर अब तक परिवार ने 1600 माला तैयार कर लिया है. जिसे बिक्री के लिए खूंटी और रांची के बाजारों में भेज दिया गया है. अभी भी उनके खेत में काफी फूल बचे हुए हैं. जिसे वह दीपावली और छठ के अवसर पर माला बनाकर बेचेंगी. वह अपने गांव तथा आसपास के क्षेत्र की महिलाओं को गेंदा फूल की खेती करने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड में देवर ने अपनी विधवा भाभी को टांगी से काट डाला, आरोपी गिरफ्तारPosted By : Guru Swarup Mishra