18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मुख्यमंत्री के निर्देश पर बड़ा सिंदरी पंचायत पहुंची मेडिकल टीम, 16 गांवो में हुआ सर्वे

गोड्डा डीसी जिशान कमर ने बडा सिंदरी पंचायत के तिलयपाड़ा, जोलो बेरागो, सारमी, मदनी, सिदलेर, डांडो आदि गांवों का दौरा कर अपने देखरेख में मलेरिया की गतिविधियों को नियंत्रित करने का आवश्यक पहल कराया.

गोड्डा : प्रभात खबर के ग्राउड रिपोर्ट के प्रकाशित होने के बाद गुरूवार को डीसी जिशान कमर ने बडा सिंदरी पंचायत के तिलयपाड़ा, जोलो बेरागो,सिदलेर, सारमी, मदनी आदि गांवों का दौरा कर अपने देखरेख में मलेरिया नियंत्रण का काम युद्ध स्तर पर कराया. डीसी श्री कमर के निदे्श पर सुंदरपहाड़ी प्रखंड के बड़ा सिंदरी पंचायत कई गांव में मलेरिया व ब्रेन मलेरिया से ग्रसित लोगों में विशेषकर बच्चों के ग्रस्त होने के मामले पर आवश्यक कदम उठाया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संयुक्त रूप से मलेरिया प्रभावित गांवों में बिमारी के रोकथाम एवं बचाव को लेकर कार्य आरंभ किया गया.

15 टीमें केंप में शामिल , कहा हर हाल में गुरूवार को ही सवे्र का काम पूरा किया जायेगा

डीसी जिशान कमर के निदे्श पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुल 15 मेडिकल टीमों का गठन किया गया. इन टीमों को साफ निदे्श देते हुये कहा कि सभी टीमें हर हाल में पूरी तरह से गुरूवार को ही मास सर्वे का काम करेंगें. रात हो जाने के पर भी टीमें तब तक काम करेंगी जब तक सभी सर्वे ना कर लें. दौरान पुलिस व सुरक्षा टीमें साथ रहेगी. डीसी के निर्देश के बाद बड़ा सिदरी पंचायत के सभी 16 गांवों का मास सर्वे का कार्य किया गया. डीसी श्री कमर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुंदरपहाड़ी में जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों व सभी 15 मेडिकल दलों के चिकित्सकों की रण्नानीति बनाकर बड़ा सिंदरी पंचायत गांवों का मास सर्वे का निर्देश दिया . प्रभावित क्षेत्रों में मलेरिया रोग के प्रसार को रोकने ,पीड़ित व्यक्तियों के उपचार के लिए सभी दवाएं , रैपिड जांच किट की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध ता के साथ गांव में दवा का वितरण किया गया.


क्लोरोक्यूनेन व प्राइमाक्यूनेन दवा की प्रचूर व्यवस्था

मलेरिया व ब्तीरेन मलेरिया की तीव्रता को देखते हुये सभी आयु वर्ग के लोगों के बीच क्लोरोक्यूनेन,प्राइमाक्यूनेन पीवी व पीएफ मलेरिया में इसतेमाल होने वाली दवाओं के साथ चिकित्सकीय सलाह के अनुरूप दवाओं ,जांच किट , मेडिकेटेड मच्छरदानी एवं सामान्य मच्छरदानी का वितरण किया गया. अतिरिक्त मलेरिया से अलग बुखार जैसे अन्य मामलों के निदान के लिए भी घर-घर जाकर मेडिकल सर्वे कर आवश्यक दवा, एंटीबायोटिक जांच के उपरांत दी जा रही है. साथ ही साथ इन गांवों में रहने वाले सभी बड़े, बूढ़े एवं बच्चों के लाइन लिस्टिंग एहर एक व्यक्ति का स्क्रीनिंग किया गया. स्क्रीनिंग में मलेरिया पॉजिटिव वाले बच्चों , व बडों को मलेरिया रोधी दवाएं दी गयी. ऐसे मरीज जिनमें मलेरिया के लक्षण नहीं पाए गये , उनमें भी मलेरिया के प्रसार को रोकने के लिए प्रोफाईलैक्सिक्स दवाएं दी गयी.

आईआरएस सॉल्यूशन का छिड़काव

प्रभावित गांवों में बडे पैमाने पर रोग के प्रसार को रोकने तिाा मलेरिया पारासाइट के लार्वा व कीट को नष्ट करने के लिये सभी घरों, जलजमाव वाले क्षेत्रों में आईआरएस सॉल्यूशन का छिड़काव भी लगातार कराया जा रहा है.

डिसी ने किया स्वयं गांव का निरीक्षण

गोड्डा डीसी जिशान कमर ने बडा सिंदरी पंचायत के तिलयपाड़ा, जोलो बेरागो, सारमी, मदनी, सिदलेर, डांडो आदि गांवों का दौरा कर अपने देखरेख में मलेरिया की गतिविधियों को नियंत्रित करने का आवश्यक पहल कराया. दौरान एसडीओ वैद्यनाथ उरांव ,जिला कल्याण पदाधिकारी अविनाश कुमार, बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी, के साथ जिला के चिकित्सक व डब्लूएचओ के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

पहाडिया समुदाय के लोगों को किया जा रहा है जागरूक

दौरान बडा सिंदरी पंचायत के पहाड पर रहने वाले पहाडिया समुदाय के लोगों को मलेरिया के प्रसार को रोकने के लिये जागरूक किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा मलेरिया के उपचार की दिशा में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया . प्रभावित क्षेत्रों में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय,की ओर से स्थानीय भाषा में जागरूकता को लेकर माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक कराने का भी काम किया जा रहा है.

पहाडिया लोगों के बीच पोष्टिक भोजन के लिये आर्थिक सहायता भी

पहाड पर रहने वाले प्रभावित पहाडिया समुदाय के लोगों के बीच को पौष्टिक भोजन के लिए कल्याण विभाग के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.

Also Read: गोड्डा : इलाज के अभाव में पहड़िया जनजाति के 100 से अधिक बच्चे मलेरिया से पीड़ित, अब जाकर जागा प्रशासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें