Jharkhand News : मानसिक रूप से बीमार कुख्यात अपराधी की इलाज के दौरान मौत, कैदी के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म समेत कई मामले थे दर्ज
Jharkhand News, Khunti News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड की खूंटी जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की शनिवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक रमय मुंडा(45 वर्ष) सायको थाना क्षेत्र के बाड़ी गांव का निवासी था. वह हत्या, दुष्कर्म, आर्म्स एक्ट और उग्रवादी धाराओं के तहत 16 मार्च 2020 से जेल में बंद था. वह मानसिक रूप से भी बीमार था. शव को पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया गया.
Jharkhand News, Khunti News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड की खूंटी जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की शनिवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक रमय मुंडा(45 वर्ष) सायको थाना क्षेत्र के बाड़ी गांव का निवासी था. वह हत्या, दुष्कर्म, आर्म्स एक्ट और उग्रवादी धाराओं के तहत 16 मार्च 2020 से जेल में बंद था. वह मानसिक रूप से भी बीमार था. शव को पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया गया.
खूंटी जेल के डॉक्टरों ने उसे रांची के रिनपास भेजने की अनुशंसा की थी. जेलर सुबोध पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को अचानक विचाराधीन कैदी की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार सुबह को उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल सीओ विनोद प्रजापति और जेल के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद कैदी के परिजनों को भी बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra