Jharkhand news : नाबालिग का अपहरण कर पांच युवकों ने किया दुष्कर्म

khunti news / physical assault in khunti : खूंटी के कर्रा में नाबालिग का अपहरण कर पांच युवकों ने किया दुष्कर्म

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2020 7:49 AM

कर्रा : थाना क्षेत्र के पदमपुर जतरा से सोमवार को रात्रि नौ बजे नाबालिग का अपहरण कर पांच अज्ञात अभियुक्तों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. समाजसेवी मोनिका कुमारी ने बताया कि छाता अंबाटोली गांव की दो नाबालिग गांव के तीन युवकों के साथ साइकिल से पदमपुर जतरा गयी थी.

जतरा देखकर रात्रि नौ बजे घर लौटने के क्रम में स्कूटी और मोटरसाइकिल पर सवार पांच अज्ञात युवक 14 वर्षीया नाबालिग को धमकी देकर अपहरण करके साथ ले गये. इसके बाद पीड़िता के एक दोस्त ने पहाड़टोली गांव निवासी समाजसेवी मोनिका कुमारी को 10.30 बजे रात्रि में घटना की जानकारी दी. तभी समाजसेविका ने मोबाइल से कर्रा थाना को घटना की जानकारी दी.

Also Read: अवैध कोयला खनन मामले में िफर छापा

इसके बाद कर्रा पुलिस साकेटोली बाजारटांड़ से रात्रि 12.30 बजे पीड़िता को बरामद कर दोस्तों के साथ कर्रा थाना लेकर आयी. वहीं पुलिस ने मंगलवार को पीड़िता को मेडिकल जांच व 164 का बयान दर्ज करा कर परिजनों के साथ घर भेज दिया. इसके बाद पुलिस घटना के अनुसंधान में जुटी है. घटना की खबर सुनकर मंगलवार को एसपी खूंटी, एसडीपीओ तोरपा और अन्य लोग कर्रा थाना पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version