Jharkhand News : झारखंड से 9 मोबाइल चोर अरेस्ट, 80 मोबाइल जब्त, ऐसे करते थे मोबाइल की चोरी

गिरफ्तार किये गये लोगों में तीन झारखंड के साहिबगंज व छह पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 80 मोबाइल बरामद किया है. बरामद किये गये मोबाइल में कई महंगे मोबाइल भी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2021 4:46 PM
an image

Jharkhand News, सरायकेला न्यूज (प्रताप मिश्रा) : झारखंड के कोल्हान के अलग-अलग शहरों में मोबाइल चुराने वाले गिरोह को पकड़ने में सरायकेला-खरसावां पुलिस को सफलता मिली है. सरायकेला-खरसावां पुलिस ने जमशेदपुर से सटे पारडीह, सरायकेला व खरसावां में अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी कर कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें झारखंड और पश्चिम बंगाल के चोर शामिल हैं.

गिरफ्तार किये गये लोगों में तीन झारखंड के साहिबगंज व छह पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 80 मोबाइल बरामद किया है. बरामद किये गये मोबाइल में कई महंगे मोबाइल भी हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार चोरों का यह गिरोह हाट बाजारों समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की जेब से मोबाइल चोरी करने का काम करता था.

Also Read: जातीय जनगणना : गृह मंत्री अमित शाह से कल मिलेगा झारखंड का प्रतिनिधिमंडल, हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में जमशेदुर के मानगो, कांड्रा, गम्हरिया, खरसावां, सरायकेला के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल की चोरी की थी. मालूम हो कि दो दिन पहले ही गुरुवार को खरसावां में लगने वाले साप्ताहिक हाट से दस लोगों ने मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया था. इसके साथ ही साप्ताहिक हाट से मोबाइल की चोरी करते आसोनसोल के एक युवक को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था.

Also Read: गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड : झारखंड के पलामू से अपराधी शक्ति सिंह अरेस्ट, लाइसेंसी हथियार भी बरामद

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version