Loading election data...

झारखंड के गढ़वा व लोहरदगा में बारिश के साथ वज्रपात में 3 लोगों की मौत, बच्चा समेत 8 लोग घायल

झारखंड के लोहरदगा एवं गढ़वा जिले में बारिश के साथ वज्रपात में 3 लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान बच्चा समेत 8 लोग घायल हो गये. जिनका इलाज कराया गया. गढ़वा में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि लोहरदगा में एक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2021 2:28 PM

Jharkhand News, गढ़वा/लोहरदगा न्यूज (विनोद पाठक/गोपी कुंवर) : झारखंड के गढ़वा एवं लोहरदगा जिले में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 8 लोग घायल हो गये हैं. गढ़वा जिले में शनिवार की दोपहर अलग-अलग तीन स्थानों पर बारिश के साथ वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी एवं एक बच्चा सहित आठ लोग घायल हो गये.

गढ़वा जिले में शनिवार की दोपहर अलग-अलग तीन स्थानों पर बारिश के साथ वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक बच्चा सहित आठ लोग घायल हो गये हैं. मृतकों में डंडा थाना के भिखही गांव निवासी सुनील चौधरी (32 वर्ष) एवं गढ़वा थाना के रंका बौलिया गांव निवासी चंद्रदेव पासवान (40 वर्ष) के नाम शामिल है, जबकि घायलों में भिखही निवासी मृतक सुनील चौधरी का ससुर मुनेश्वर चौधरी, रंका बौलिया निवासी मृतक चंद्रदेव पासवान का भाई मिथिलेश पासवान एवं गढ़वा थाना के उड़सुगी गांव निवासी संदेश उरांव, श्रवण उरांव की पुत्री आत्मा कुमारी, प्रदीप उरांव की पत्नी शीला देवी, सलेश उरांव की पत्नी लीलावती देवी, कृष्णा उरांव का पुत्र रूपेश तिर्की एवं उसकी पुत्री प्रीति कुमारी के नाम शामिल है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के बोकारो में 3 बच्चे दामोदर नदी में डूबे, जांच में जुटी पुलिस

सभी घायलों को इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वज्रपात की घटना की सूचना सर्वप्रथम डंडा थाना के कोरटा गांव से मिली. वहां भिखही निवासी बसंत चौधरी का पुत्र सुनील चौधरी कोरटा गांव स्थित अपने ससुराल में ससुर मुनेश्वर चौधरी के साथ खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हो गया. इसमें दामाद सुनील चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ससुर मुनेश्वर चौधरी घायल हो गया. दूसरी घटना गढ़वा थाना के रंका-बौलिया के लेबार टोला में घटी. यहां चंद्रदेव पासवान अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान वज्रपात हुआ. इसमें चंद्रदेव पासवान व उसका भाई मिथिलेश पासवान घायल हो गये.

Also Read: झारखंड में Matric व Inter की सप्लीमेंट्री परीक्षा में मिलेगा डिवीजन, ये बाध्यता हुई खत्म

दोनों को परिजनों द्वारा तुरंत गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चंद्रदेव पासवान को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि मिथिलेश पासवान का इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों का अंत्यपरीक्षण कराने के पश्चात शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इधर गढ़वा थाना क्षेत्र के उड़सुगी गांव में बारिश से बचने के लिये कई लोग एक घर में एक ही साथ बैठे हुये थे. इस बीच घर की दीवार पर ही वज्रपात हो गया. इसमें एक बच्ची सहित छह लोग घायल हो गये. घटना के बाद पहले सभी का घरेलू उपचार किया गया. इसके बाद सभी को गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

Also Read: 6th JPSC नियुक्ति मामले में एकल पीठ के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर 10 अगस्त को सुनवाई

वहीं, लोहरदगा में मवेशी चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से गागेया निवासी महादी महतो का 18 वर्षीय पुत्र घायल हो गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. सेन्हा थाना अंतर्गत गगेया निवासी महादी महतो का 18 वर्षीय पुत्र श्रीधर महतो वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों के माध्यम से परिजनों को मिलते ही आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीधर महतो मवेशी चराने गांव के बाहर गया हुआ था. अचानक मौसम खराब होने के बाद आकाशीय बिजली गिरी. आसपास में बचने की जगह नहीं होने के कारण घर आ रहा था कि अचानक आकाशीय बिजली चमकी. जिसकी चपेट में आने से बुरी तरह से झुलझ गया. इलाज के लिए परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. पुत्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version