Crime News, Jharkhand News, Saraikela News, सरायकेला : झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत कुचाई से लेकर आदित्यपुर और गम्हरिया थाना क्षेत्र में घूम- घूम कर पोस्टर साटने वाले नक्सली नाजिर मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार नक्सली कुचाई थाना क्षेत्र के गांव धुनाडीह टोला स्थित गुगडुदिरी का रहने वाला है. इस बात की जानकारी एसपी मो अर्शी ने पत्रकारों को दी.
जिला पुलिस कार्यालय में एसपी मो अर्शी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी कमांडर अनल दा, अमित मुंडा एवं महाराज प्रमाणिक के सक्रिय दस्ता सदस्य बैनर और पोस्टर लेकर आदित्यपुर क्षेत्र में लगाने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने खरसावां स्थित कुचाई मुख्य सड़क पर चांदनी चौक के समीप चेकिंग अभियान शुरू किया.
रात करीब डेढ बजे बाईक पर सवार एक युवक को पुलिस ने आते दिखा. तत्काल पुलिस ने रोक कर पूछताछ किया तथा तलाशी लिया, तो उसके बैग से भाकपा माओवादी का हस्तलिखित पोस्टर और बैनर बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नाजिर ने पुलिस को बताया कि वह करीब डेढ वर्षों से नक्सली से जुड़ा हुआ है. नाजीर ने 2- 3 माह पहले आदित्यपुर, गम्हरिया एवं कांड्रा क्षेत्र में नक्सली पोस्टर लगाया था.
Also Read: सरायकेला की पहली महिला जिन्हें मिलेगा पद्मश्री सम्मान, डायन के नाम पर झेल चुकी है कई गहरे जख्म
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नाजिर मोस्ट वांटेड नक्सली महाराज प्रमाणिक, अनल दा, अमित मुंडा के आदेशानुसार नयी कृषि कानून के विरोध में आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र में पोस्टर लगाने जा रहा था. मामले पर खरसावां थाना में 17 सीएलएक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. साथ ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ राकेश रंजन के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नाजिर का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. नीमडीह थाना में कांड संथ्या 30/16 में इस पर हत्या एवं आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है.
Posted By : Samir Ranjan.