16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : लॉकडाउन से हलकान किसानों पर नई आफत, 266 रुपये का यूरिया मिल रहा 360 में, पढ़ें झारखंड की टॉप-5 खबरें

कोरोना संकट की वजह से राज्य में लागू लॉकडाउन से किसान पहले से ही परेशान थे. इस बीच खेती-बारी के मौसम में यूरिया की ऊंची कीमत और कीटनाशकों की कमी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. तो इधर कोरोना संक्रमण से जूझते झारखंड के लिए एक राहत की बात है कि बीते 24 घंटों में संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होनेवालों की संख्या अधिक है... तो वहीं अब गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन से स्मार्ट सिटी में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी, 220 करोड़ की लागत से धुर्वा में किया जा रहा है इसका निर्माण... इधर, जेपीएससी से हो रही असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति फिलहाल रुक गई है, डाटा अपलोड नहीं होने के कारण रेगुलर नियुक्ति प्रक्रिया रुकी है. और इनसबसे इतर, स्वतंत्रता दिवस का समारोह जैप-1 ग्राउंड में होगा इस दौरान मुख्य सचिव ने कोरोना वरियर्स को करें आमंत्रित करने का निर्देश दिया है... आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्हीम खबरों पर चर्चा करेंगे...

कोरोना संकट की वजह से राज्य में लागू लॉकडाउन से किसान पहले से ही परेशान थे. इस बीच खेती-बारी के मौसम में यूरिया की ऊंची कीमत और कीटनाशकों की कमी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. तो इधर कोरोना संक्रमण से जूझते झारखंड के लिए एक राहत की बात है कि बीते 24 घंटों में संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होनेवालों की संख्या अधिक है… तो वहीं अब गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन से स्मार्ट सिटी में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी, 220 करोड़ की लागत से धुर्वा में किया जा रहा है इसका निर्माण… इधर, जेपीएससी से हो रही असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति फिलहाल रुक गई है, डाटा अपलोड नहीं होने के कारण रेगुलर नियुक्ति प्रक्रिया रुकी है. और इनसबसे इतर, स्वतंत्रता दिवस का समारोह जैप-1 ग्राउंड में होगा इस दौरान मुख्य सचिव ने कोरोना वरियर्स को करें आमंत्रित करने का निर्देश दिया है… आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्हीम खबरों पर चर्चा करेंगे…

किसानों को 266 रुपये की यूरिया मिल रही 360 में

कोरोना संकट की वजह से राज्य में लागू लॉकडाउन से किसान पहले से ही परेशान थे. इस बीच खेती-बारी के मौसम में यूरिया की ऊंची कीमत और कीटनाशकों की कमी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

Also Read: लूट का बाजार : किसानों को 266 रुपये की यूरिया मिल रही 360 में, होलसेलर कर रहे मनमानी

संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होनेवालों की संख्या अधिक

झारखंड में पहली बार नये कोरोना संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होनेवालों की संख्या अधिक रही. गुरुवार को राज्य में 626 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि 680 स्वस्थ हुए.

Also Read: coronavirus in Jharkhand : संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होनेवालों की संख्या अधिक, रांची में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव, जानिये अन्य जिलों का हाल…

गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन से स्मार्ट सिटी में 24 घंटे बिजली

एचइसी में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी में 24 घंटे बिजली देने के लिए गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन बनाया जा रहा है. इस सब स्टेशन से स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट वाले क्षेत्र के 656.3 एकड़ इलाके में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जायेगी.

Also Read: गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन से स्मार्ट सिटी में 24 घंटे बिजली, 220 करोड़ की लागत से धुर्वा में किया जा रहा निर्माण

552 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति रुकी

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के विश्वविद्यालयों में 552 असिस्टेंट प्रोफेसर की होने वाली रेगुलर नियुक्ति प्रक्रिया डाटा अपलोड नहीं होने की वजह से रुक गयी है.

Also Read: JPSC : 552 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति रुकी, इस कारण नियुक्ति में पड़ा बाधा

जैप-1 ग्राउंड में होगा समारोह

इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जैप-1 ग्राउंड डोरंडा में किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में कार्यरत चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों (कोरोना वरियर्स) तथा संक्रमण से ठीक हुए कुछ व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा.

Also Read: झारखंड : जैप-1 ग्राउंड में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, कोरोना वरियर्स और कोविड-19 को हराने वाले लोग होंगे अतिथि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें