22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयादशमी के दिन चक्रधरपुर में पूजा कमेटी सदस्यों के बीच मारपीट, चोरी करने का आरोप, विसर्जन रोका

विजयादशमी के दिन पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में श्याम नारायण शौंडिक धर्मशाला पूजा समिति के पुरानी और नयी कमेटी सदस्यों की बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ने एक-दूसरे पर मां दुर्गा के गहने और रुपये चोरी का आरोप लगाया है. विरोध में नयी कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को विसर्जन नहीं करने की घोषणा की.

Jharkhand News (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के श्याम नारायण शौंडिक धर्मशाला समिति में विजयादशमी के दिन पुरानी और नयी कमेटी के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में पुरानी कमेटी के एक पदाधिकारी गौतम साव के सिर पर गंभीर चोट आयी है. नयी और पुरानी कमेटी ने एक-दूसरे पर चोरी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है.

शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे मारपीट की घटना हुई. नयी कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने पुरानी कमेटी के पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मां दुर्गा प्रतिमा के सामने पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगा और मां दुर्गा के गहने और रखे हुए 2 लाख रुपये नकद लेकर भाग गया.

वहीं, पुरानी कमेटी के पदाधिकारी गौतम साव ने चक्रधरपुर थाना पहुंच कर नयी कमेटी के विभिन्न पदाधिकारियों पर मामला दर्ज करवाया. उन्होंने कहा कि गहना को लेकर विवाद हुआ है और मेरे साथ मारपीट की गयी. गौतम साव ने थाना परिसर में कहा कि कमलदेव गिरी, उसका भाई फुलनदेव गिरी, उमा गिरी, संधी साव, उसके पिता अर्जुन साव, सोनू साव सहित 20-25 लोगों ने मुझपर हमला कर दिया.

Also Read: अगले बरस फिर आना मां की जयघोष के साथ नम आंखों से मां दुर्गा की विदाई

गौतम साव ने आरापे लगाते हुए कहा कि नयी कमेटी के सदस्यों के पास हथियार था. इसी हथियार से मेरे ऊपर हमला किया गया. इस दौरान गले से सोने का चेन भी छिन लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि नयी कमेटी के सदस्य किसी को भी वहां आने नहीं देना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि पुरानी कमेटी पर मूर्ति के गहने चुराने का लगाया गया है, जो पूरी तरह से गलत है. नयी कमिटी के लोग खुद गहने लेकर भागे हैं. पिछले दरवाजे से थैले में लेकर गहने ले जाये गये हैं. इधर, नयी कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण राम रवि का कहना है कि पुरानी कमेटी जबरन नयी कमेटी के पदाधिकारियों पर दबाव बना रहा है.

वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और सीओ ने दुर्गा पूजा पंडाल समिति पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहीं, कई लोगों को थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही है.

Also Read: कानपुर- टूंडला रेलखंड पर मालगाड़ी के डिरेल होने से कई ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट
दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन नहीं करने का लिया गया निर्णय

मामले को देखते हुए दुर्गा पूजा समिति के सचिव कमल देव गिरी ने कहा कि जब तक गहना व 2 लाख रुपये समिति के सामने नहीं आयेगा, तब तक मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गयी. उन्होंने कहा कि पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया है. लेकिन, पुरानी कमेटी के कई पदाधिकारी इसका विरोध कर रहे हैं जो कि गलत है. उन्होंने प्रशासन से चोरी हुए सामान को बरामद करने की मांग भी की है.

20-25 लोगों पर तोड़फोड़ व गहने चुराने का आरोप

घटना के संबंध में पूजा समिति के सचिव कमल देव गिरि ने बताया कि विजय साव, पप्पू साव, उमेश गुप्ता, गौतम साव, महेश गुप्ता, प्रताप विश्वकर्मा, अनूप विश्वकर्मा सहित 20-25 लोगों ने शौंडिक धर्मशाला पूजा पंडाल में अचानक आ पहुंचे और पंडाल में तोड़फोड़ कर दानपेटी तोड़कर रुपयों की निकासी कर ली है. इस दौरान आरोपी माता के सोने और चांदी के जेवर लेकर भी भाग गये.

घटना के बाद पूजा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मैं रविदास समाज से आता हूं. इसलिए कुछ लोग पूजा के आरंभ से ही मेरा विरोध कर रहे हैं. आज भी कुछ लोगों ने मेरे साथ गाली- गलौज किया.

Also Read: Jharkhand News: टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी के पिता का निधन, MD टीवी नरेंद्रन ने जताया दुख

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें