20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: हजारीबाग में सिदो-कान्हू का 12 हजार वर्गफीट में बना पोट्रेट, हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज

हूल दिवस के मौके पर हजारीबाग के संत कोलंबा कॉलेज मैदान में 12 हजार वर्गफीट में वीर शहीद सिदो-कान्हू का पोट्रेट बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. गिरिडीह के युवा कालाकार सुमित गुंजन के नेतृत्व में 15 कलाकारों द्वारा वेस्टेज ईंटों से तैयार पोट्रेट को हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कोशिश होगी.

Undefined
Photos: हजारीबाग में सिदो-कान्हू का 12 हजार वर्गफीट में बना पोट्रेट, हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज 7
सिदो-कान्हू का 12 हजार वर्गफीट में बनाया गया पोट्रेट

हजारीबाग, सलाउद्दीन : हजारीबाग शहर के बीचोबीच संत कोलंबा कॉलेज स्टेडियम मैदान में पहली बार 12 हजार वर्गफीट में हूल क्रांति के महानायक वीर शहीद सिदो-कान्हू का पोट्रेट बना. हूल दिवस पर गिरिडीह के युवा कलाकार सुमित गुंजन के नेतृत्व में 15 कलाकारों ने यह अतुलनीय कला को धरातल पर उतारा. 27 जून, 2023 से सभी कलाकार दिन रात काम कर वेस्टेज ईंटों से पोट्रेट को तैयार किया.

Undefined
Photos: हजारीबाग में सिदो-कान्हू का 12 हजार वर्गफीट में बना पोट्रेट, हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज 8
पोट्रेट को देखने लोगों की उमड़ी भीड़

इस पोट्रेट का लोकार्पण शहरवासियों ने शुक्रवार को पुष्प अर्पित कर किया. एसपी मनोज रतन चौथे, एसडीपीओ आरिफ एकराम, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, दामिनी गुप्ता, विकास कुमार, किशोरी राणा, बटेश्वर मेहता, धनेश्वर राणा, विकास बाल्मिकी, सुनील कुमार, एनटीपीसी के अधिकारी पंकज समेत काफी संख्या में शहरवासियों ने कलाकारों को सम्मानित किया. पोट्रेट को देखने के लिए दिनभर शहरवासियों का आना जाना लगा रहा.

Undefined
Photos: हजारीबाग में सिदो-कान्हू का 12 हजार वर्गफीट में बना पोट्रेट, हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज 9
कलाकार सुमित गुंजन का पहला पोट्रेट

हजारीबाग में सिदो-कान्हू का पोट्रेट बनाने से पहले कलाकार सुमित गुंजन ने भगवान बिरसा मुंडा का 11 हजार वर्गफीट का पोट्रेट 2022 में गिरिडीह में बना चुके हैं. इस पोट्रेट को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. प्रभात खबर से बात करते हुए सुमित गुंजन ने बताया कि झारखंड में आर्ट एंड कल्चर को इंटरनेशनल लेबल तक ले जाना है. झारखंड के हिस्ट्रोकिल हीरो हैं. स्वतंत्रता सेनानी है.

Undefined
Photos: हजारीबाग में सिदो-कान्हू का 12 हजार वर्गफीट में बना पोट्रेट, हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज 10
महान व्यक्तित्व को पोट्रेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश

पोट्रेट कलाकार सुमित गुंजन ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा, सिदो, कान्हू, चांद, भैरव जैसे महान व्यक्तित्व को पोट्रेट के माध्यम से लोगों तक ले जाना है. इस कला के प्रति पहले लोगों में जागरूकता नहीं थी. लोग कलाकारों को ही समझा रहे थे कि एक दिन इस पोट्रेट से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान कैसे मिलेगा. लेकिन, हम कलाकारों ने अपने जुनून, जजबात और ईमानदार कोशिश के बल पर इस पोट्रेट कला को इस मुकाम तक पहुंचाने में सफल हुए हैं. अब लोगों का रूझान और समर्थन मिलने लगा है. झारखंड में यह कला काफी पिछडा हुआ है. लेकिन, मैं हजारीबाग के डीडीसी प्रेरणा दीक्षित के प्रारंभिक समर्थन का उल्लेख करना चाहता हूं. उन्होंने ही हजारीबाग में पोट्रेट बनाने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद एनटीपीसी, हर्ष अजमेरा, दामिनी गुप्ता समेत कई लोग सामने आकर सहयोग और मनोबल बढ़ाया. जिसके कारण आज यह प्रोट्रेट हजारीबाग में बन गया.

Undefined
Photos: हजारीबाग में सिदो-कान्हू का 12 हजार वर्गफीट में बना पोट्रेट, हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज 11
प्रोट्रेट अनावरण के बाद शहरवासियों ने कहा

एसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि मैं अपने जीवन में इस तरह का पोट्रेट पहली बार सामने से देख रहा हूं. सुमित गुंजन और सभी कलाकार राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायेंगे. इसमें कोई शक नहीं है. वहीं, हर्ष अजमेरा ने कहा कि झारख्ंड के कलाकार झारखंड के महान व्यक्तित्व का प्रोट्रेट बनाकर हूल दिवस पर जो जागरूकता लाने का प्रयास किये हैं यह मैं सोच भी नहीं सकता था. ये कलाकार झारखंड को इस क्षेत्र में जरूर आगे बढ़ायेंगे. दमिनी गुप्ता ने कहा कि शुरूआती दिनों में जब वीडियो में पोट्रेट दिखाया गया ईंटा से ये कलाकार ऐसी आकृति बनायेंगे तो काफी प्रभावित हुई थी. लेकिन आज धरातल पर देखकर मैं काफी खुश हूं कि झारख्ंड में भी ऐसे कलाकार हैं.

Undefined
Photos: हजारीबाग में सिदो-कान्हू का 12 हजार वर्गफीट में बना पोट्रेट, हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज 12
15 कलाकारों ने बारिश व दिनरात किया काम

कलाकार सुमित गुंजन के साथ अभिषेक साव, उमेश कुमार, शुभम कुमार, रितराज अंबेदकर, रूकमनी देवी, पिंटू कुमार साव, प्रीति कुमारी, अमन साहू, रिया कुमारी, अनुराधा साहू, कुंती कुमारी, सोनू कुमार, छोटेलाल रजक, अमोद शाह कलाकारों ने पोट्रेट बनाया. झारखंड में इस टीम द्वारा दूसरा पेट्रेट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें