Jharkhand News : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित, एसोसिएशन को दिया मदद का आश्वासन
Jharkhand News, Khunti News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड पावर लिफ्टर एसोसिएशन के तत्वावधान में खूंटी जिला पावर लिफ्टर एसोसिएशन के द्वारा शुक्रवार को नगर भवन में राज्यस्तरीय दो दिवसीय पावर लिफ्टिंग, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता की शुरूआत की गयी. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह खेल न सिर्फ हमारी शारीरिक, बल्कि बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ाता है. इस खेल में शरीर के साथ-साथ खिलाड़ियों का व्यक्तित्व भी निखरता है. हम सभी को इस खेल से जुड़ना चाहिये.
Jharkhand News, Khunti News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड पावर लिफ्टर एसोसिएशन के तत्वावधान में खूंटी जिला पावर लिफ्टर एसोसिएशन के द्वारा शुक्रवार को नगर भवन में राज्यस्तरीय दो दिवसीय पावर लिफ्टिंग, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता की शुरूआत की गयी. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह खेल न सिर्फ हमारी शारीरिक, बल्कि बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ाता है. इस खेल में शरीर के साथ-साथ खिलाड़ियों का व्यक्तित्व भी निखरता है. हम सभी को इस खेल से जुड़ना चाहिये.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ऐसे खेलों के विकास के लिये लगातार कोशिश होती रहनी चाहिये. उन्होंने कहा कि इस खेल को आगे बढ़ाने के लिये जो भी आवश्यकता होगी, उसकी पूर्ति की जायेगी. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. झारखंड पावर लिफ्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन किये जाते रहते हैं. पिछले दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने 13 पदक हासिल किया था.
प्रतियोगिता में खूंटी जिला समेत राज्य के अलग-अलग जिलों से कुल 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ी को 60 हजार रूपये का नकद इनाम दिया जायेगा. वहीं उसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये किया जायेगा. प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा.
मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान, जिला परिषद अध्यक्ष जोनिका गुड़िया, प्रमुख रूकमिला देवी, डीडीसी अरूण कुमार सिंह, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार भगत, सीओ विनोद प्रजापति, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, झारखंड पावर लिफ्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उर्मिला राकेश, राजेश महतो, सचिव अशोक कुमार गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर सुजाता भगत, पार्षद अनुप साहू, खूंटी पावर लिफ्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष केदार नाथ गंजू, उपाध्यक्ष अर्पणा हंस, ज्योति सिंह, राजीव राम गंजू, सचिव आशीष टोपनो, सचिव रोशन राम, शांति लता जायसवाल, हेजाज असदक, अभिषेक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra