20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: हजारीबाग में 1300 टॉपर्स को प्रभात खबर ने दिया प्रतिभा सम्मान, विद्यार्थी बोले- नहीं भूलेंगे ये क्षण

हजारीबाग में 1300 टॉपर्स को प्रभात खबर ने प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. इस मौके पर सुदूरवर्ती गांव से आनेवाले विद्यार्थी सम्मान पाकर रो पड़े. वहीं, कई ने अपनी सफलता का राज बताये. इस मौके पर अभिभावक भी अपने बच्चों को सम्मान पाकर काफी खुश दिखें.

Undefined
Photos: हजारीबाग में 1300 टॉपर्स को प्रभात खबर ने दिया प्रतिभा सम्मान, विद्यार्थी बोले- नहीं भूलेंगे ये क्षण 10
हजारीबाग में 1300 विद्यार्थी हुए सम्मानित

Prabhat Khabar Pratibha Samman: हजारीबाग टाउन हॉल में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में 1300 विद्यार्थी सम्मानित हुए. हर विद्यार्थी मेडल और प्रमाण पत्र लेकर सम्मानित होने के बाद अपनी दृढ़ इच्छा और आत्मविश्वास बढ़ने का परिचय दिया. शहर और 16 प्रखंडों से आये मेधावी छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया. जेईई एड़वास और नीट परीक्षा में सफल होनेवाले विद्यार्थी भी तालियों की गड़गडाहट के बीच मंच पर सम्मानित किये गये. चार घंटे तक हजारों विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल होकर प्रतिभावान छात्रों का उत्साह बढ़ाते रहे. होनहार विद्यार्थी जब मंच पर आकर शिक्षाविदों के हाथों से सम्मानित हो रहे थे.

Undefined
Photos: हजारीबाग में 1300 टॉपर्स को प्रभात खबर ने दिया प्रतिभा सम्मान, विद्यार्थी बोले- नहीं भूलेंगे ये क्षण 11
सुदूरवर्ती गांव से आनेवाले टॉपर्स के छलके आंसू

विद्यार्थियों के अभिभावक, माता पिता खुश होकर अपने सीट से खड़े होकर तालियों से अभिवादन कर रहे थे. सुदूरवर्ती गांव से आनेवाले टॉपर विद्यार्थी सम्मान पाकर रो पड़े. खुशी के आंसू छलके. कठिन संघर्ष और पारिवारिक परेशानियों के बीच जो सफलता मिली है प्रभात खबर ने यह अवसर उपलब्ध कराया. मंच पर सम्मान दिलाया. इसे विद्यार्थियों ने नहीं भूलने का क्ष्ण बताया. शिक्षाविदों के मार्गदर्शन के बाद पंक्तिबद्ध अनुशासन तरीके से प्रत्येक प्रखंड के विद्यार्थी मंच पर आकर सम्मानित हुए. समारोह के सभी अतिथि विद्यार्थियों को सम्मानित कर काफी खुश हो रहे थे.

Undefined
Photos: हजारीबाग में 1300 टॉपर्स को प्रभात खबर ने दिया प्रतिभा सम्मान, विद्यार्थी बोले- नहीं भूलेंगे ये क्षण 12
सम्मान पाकर खुशी के आंसू रोक नहीं पायी खुशबू कुमारी

हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड के खुरंडी गांव की खुशबू कुमारी को जब प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया, तो भावुक होकर रोने लगी. खुशी के आंसू उसके आंखों से छलक रही थी. उसने कहा कि यह सम्मान उनके जीवन भर प्रेरणादायक रहेगा. मेरे इस सफलता के बाद मेरे समाज और गांव के अन्य लडकियों को पढ़ने की ललक पैदा होगी. उन्होंने कहा कि मैं अपने गांव में पहली लड़की हूं जो दसवीं पास कर यह सम्मान पायी हूं. मैं अनुसूचित जाति से आती हूं. मेरे पिता बंधन राम खेतिहर मजदूर हैं. गांव में हमारे पिता और हमें ताना देकर कहते हैं कि पढ़-लिखकर क्या करेगी. अपने गांव से अकेली लड़की आठ किमी जंगल के रास्ते से पैदल चलकर संत जोसेफ स्कूल, तरवा जाती थी. उसने बताया कि आगे मैं पढ़- लिखकर शिक्षक बनना चाहती हूं. मेरे समाज में अशिक्षा ज्यादा है. आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए बिरसा इंटर कॉलेज में दाखिला ली हूं.

Also Read: PHOTOS: खूंटी में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए होनहार, डीसी बोले- विजन तैयार करें स्टूडेंट्स
Undefined
Photos: हजारीबाग में 1300 टॉपर्स को प्रभात खबर ने दिया प्रतिभा सम्मान, विद्यार्थी बोले- नहीं भूलेंगे ये क्षण 13
खेतीबारी करते हुए पढ़ाई किया, मिली सफलता : मनीषा कुमारी

वहीं, इचाक तिलरा के मनीषा कुमारी इंटरमीडिएट में 78 प्रतिशत अंक से उतीर्ण हुई है. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में मनीषा भी सम्मानित हुई. उसने प्रभात खबर से मिलनेवाले सम्मान से वह गौरवान्वित महसूस कर रही थी. उन्होंने कहा कि मैं एक गरीब परिवार से आती हूं. प्रभात खबर की मंच ने हमारे प्रतिभा को पहचाना. मेरे पिता किसान हैं. मैं परीक्षा के समय पिता के खेतीबारी के कामों में दिनभर सहयोग करती थी. खेतीबारी से शाम में समय बचने पर पढ़ाई के लिए समय निकाल पाती थी. प्रत्येक दिन जीतोड़ शारीरिक मेहनत करने के बाद शाम सात बजे से 11 बजे रात तक पढ़ती थी. फिर दूसरे दिन फिर से पिता के खेतीबारी के कामों में हाथ बटाने निकल जाती थी.

Undefined
Photos: हजारीबाग में 1300 टॉपर्स को प्रभात खबर ने दिया प्रतिभा सम्मान, विद्यार्थी बोले- नहीं भूलेंगे ये क्षण 14
सब्जी बेचते हुए पढ़ाई किया, सफलता मिली : संदीप कुमार

केरेडारी के पेटो गांव के छात्र संदीप कुमार महतो ने भी प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. कहा कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह में मिले मेडल व प्रमाण पत्र हमें आगे की सफलता में सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं. अपने घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए पढ़ाई के अलावा खेतीबारी का भी काम करता हूं. इंटरमीडिएट एसएस प्लस टू हाई स्कूल केरेडारी से पढ़ाई कर 86.2 प्रतिशत अंक लाया हूं. केरेडारी से सब्जी बेचने के लिए टंडवा साइकिल से जाता हूं. आगे पढ़ाई पूरा कर डिफेंस में नौकरी करना चाहूंगा. ताकि मेरे परिवार के अन्य सात सदस्यों का जीवन स्तर बदल सके. मेरे छोटे भाई बहनों की अच्छी शिक्षा मिल सके.

Undefined
Photos: हजारीबाग में 1300 टॉपर्स को प्रभात खबर ने दिया प्रतिभा सम्मान, विद्यार्थी बोले- नहीं भूलेंगे ये क्षण 15
गीत पेश करते फ्यूजन रॉक बैंड के निदेशक शान सैयद

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. फ्यूजन रॉक बैंड के निदेशक शान सैयद ने एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति की.

Undefined
Photos: हजारीबाग में 1300 टॉपर्स को प्रभात खबर ने दिया प्रतिभा सम्मान, विद्यार्थी बोले- नहीं भूलेंगे ये क्षण 16
चुरचू के संताली युवक-युवतियों ने पेश किया संताली नृत्य

वहीं, चुरचू प्रखंड के कर्माबेडा के संताली युवक-युवतियों ने संताली स्वागत डांस प्रस्तुत किया. संताली गाना गोलाम सुयुड़- सुयुड़ ए गाते गमछाम दागा” संताली डांस से समा बांधा. संताली कलाकारों में पिंटू मुर्मू, आदित्य मांझी, रंजीत किस्कू, सागर मुर्मू, विद्यानंद मुर्मू, दीपक मुर्मू, बब्ली मुर्मू, नीता मुर्मू, सुहानी मुर्मू, अंजली मुर्मू, खुश्बू किस्कू, सलोनी मुर्मू शामिल थे.

Undefined
Photos: हजारीबाग में 1300 टॉपर्स को प्रभात खबर ने दिया प्रतिभा सम्मान, विद्यार्थी बोले- नहीं भूलेंगे ये क्षण 17
रागी श्री म्यूजिक एकेडमी के कलाकार प्रस्तुत करते गीत

रागीश्री म्यूजिक एकेडमी के निदेशक चंदन चौबे के नेतृत्व में सामूहिक गीत पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा गीत गाया गया. मधु मेहता, एश्वर्या गुप्ता, रानी कुमारी,बबली कुमारी, विभूति सिंह राजपूत, मृणालनी गुप्ता, अदिति गुप्ता, अनुश्री दास गुप्ता, सनवी शर्मा, देव शिखर, आदर्श, प्रणव, तन्मय सोनी, मोनू कुमार, सौर्या राज, गिटार और विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ गानों की प्रस्तुति की.

Undefined
Photos: हजारीबाग में 1300 टॉपर्स को प्रभात खबर ने दिया प्रतिभा सम्मान, विद्यार्थी बोले- नहीं भूलेंगे ये क्षण 18
तरंग ग्रुप के कलाकारों ने पेश की सामूहिक नृत्य

तरंग ग्रुप हजारीबाग के निदेश्क अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कलाकारों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. नृत्य करनेवाले कलाकारों में शिवानी प्रिया, अनु कुमारी, मनिका कुमारी, श्रुति कुमारी, मनीषा कुमारी, स्नेहा कुमारी, बिट्टू कुमारी, कोमल खतरी, संजना रानी, नंदनी कुमारी, बसंती लकड़ा शामिल थी. गणेश वंदना सोम्या सोनी ने प्रस्तुत किया. नृत्य का निर्देशन सुनील सोनी कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें