हेमंत सोरेन की सरकार में कम नहीं हुईं झारखंड के लोगों की मुश्किलें, प्रभात संवाद में बोले दीपंकर भट्टाचार्य
दीपंकर भट्टाचार्य संतुष्ट नहीं हैं. वह कहते हैं कि हेमंत सोरेन की सरकार में भी झारखंड के लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुईं. रांची में आयोजित ‘प्रभात खबर संवाद’ में माले सुप्रीमो दीपंकर भट्टाचार्य ने झारखंड, बिहार की राजनीति के अलावा लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर भी खुलकर बातचीत की.
झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर सरकार का गठन किया, तो भाकपा माले ने भी हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार को अपना समर्थन दिया. इस सरकार से माले के सबसे बड़े नेता दीपंकर भट्टाचार्य संतुष्ट नहीं हैं. वह कहते हैं कि हेमंत सोरेन की सरकार में भी झारखंड के लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुईं. रांची में आयोजित ‘प्रभात खबर संवाद’ में माले सुप्रीमो दीपंकर भट्टाचार्य ने झारखंड, बिहार की राजनीति के अलावा लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर भी खुलकर बातचीत की. आप भी देखें ये वीडियो…