VIDEO: दुर्गापुर गांव के इस तालाब में कूदकर रानी ने दे दी थी जान, देखें, अब क्या होता है वहां
दुर्गापुर के प्रतापी राजा हुए दुर्गा प्रसाद देव. लेकिन, उनके सिपाहियों की एक गलती की वजह से उनके पूरे परिवार का नाश हो गया. दुर्गापुर पर पद्मा के राजा ने चढ़ाई कर दी और राजा दुर्गा प्रसाद देव समेत उनके परिवार के सभी सदस्यों को मार डाला.
झारखंड की राजधानी रांची से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित है एक गांव. बोकारो जिला के कसमार प्रखंड स्थित इस गांव का नाम है दुर्गापुर. दुर्गापुर के प्रतापी राजा हुए दुर्गा प्रसाद देव. लेकिन, उनके सिपाहियों की एक गलती की वजह से उनके पूरे परिवार का नाश हो गया. दुर्गापुर पर पद्मा के राजा ने चढ़ाई कर दी और राजा दुर्गा प्रसाद देव समेत उनके परिवार के सभी सदस्यों को मार डाला. जब पूरे राजपरिवार का खात्मा हो गया, तो दुर्गापुर पहाड़ की गुफा में छिपकर जान बचाने वाली रानी ने महल से सटे रानी तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. आईए, हम आपको ले चलते हैं उस जगह, जहां 300 साल पहले राजा दुर्गा प्रसाद का महल होता था. उस तालाब में भी हम ले जायेंगे, जहां राजा दुर्गा प्रसाद देव की रानी स्नान करतीं थीं. साथ ही यह भी बतायेंगे कि उस तालाब की स्थिति अब क्या है और उस तालाब में अब क्या होता है.