Jharkhand News : झारखंड के सरायकेला में पीएफ ऑफिस में छापामारी, एसीबी ने रिश्वत लेते हेड क्लर्क को किया अरेस्ट

Jharkhand News, Saraikela News, सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला समाहरणालय स्थित भविष्य निधि कार्यालय में एसीबी की टीम ने आज गुरुवार दोपहर छापामारी की. इस दौरान कार्यालय के प्रधान लिपिक (हेड क्लर्क) रामधनी पंडित को चार हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम उसे जमशेदपुर ले गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 2:21 PM
an image

Jharkhand News, Saraikela News, सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला समाहरणालय स्थित भविष्य निधि कार्यालय में एसीबी की टीम ने आज गुरुवार दोपहर छापामारी की. इस दौरान कार्यालय के प्रधान लिपिक (हेड क्लर्क) रामधनी पंडित को चार हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम उसे जमशेदपुर ले गयी.

एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज सरायकेला खरसावां के समाहरणालय स्थित पीएफ कार्यालय में छापा मारा. इस दौरान कार्यालय के हेड क्लर्क रामधनी पंडित को चार हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. जयमंगल प्रसाद ने इसके खिलाफ एसीबी में शिकायत की थी. इसके बाद एसीबी ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई की.

Also Read: Jharkhand Naxal Breaking News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, घायल कोबरा बटालियन का जवान खतरे से बाहर, सर्च अभियान जारी

बताया जाता है कि एसीबी की टीम ने लगभग 12 बजे पीएफ ऑफिस में छापामारी की. टीम ने डीएसपी अंजनी प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी की. डीएसपी ने जानकारी दी कि जयमंगल प्रसाद की शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने छापामारी करते हुए क्लर्क को चार हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए रामधनी को अपने साथ जमशेदपुर ले गई, जहां औपचारिकता पूरी करने के बाद जेल भेजा जाएगा. झारखंड के सरायकेला में पीएफ ऑफिस में छापामारी मारने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Jharkhand Gun License Update : जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व विधायक मलखान सिंह समेत 25 ने हथियार के साथ जमा किया लाइसेंस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version