VIDEO: 3 घंटे में रांची से वाराणसी, झारखंड में बनेंगी 2 लाख करोड़ की सड़कें, रांची में बोले नितिन गडकरी
झारखंड के लोगों को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी सौगात दी है. नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि रांची से वाराणसी का सफर महज 2 घंटे में पूरा हो जायेगा. केंद्र की सरकार 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करके झारखंड में सड़कों का जाल बिछायेगी.
झारखंड के लोगों को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी सौगात दी है. नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि रांची से वाराणसी का सफर महज 3 घंटे में पूरा हो जायेगा. केंद्र की सरकार 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करके झारखंड में सड़कों का जाल बिछायेगी. वह रांची में पुराना हाईकोर्ट के पास स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. नितिन गडकरी ने रांची से 21 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. कहा कि मैं कई बार रांची आया. जबभी यहां आता था, तो लोग पूछते थे कि रांची-जमशेदपुर सड़क का क्या हुआ. कब बनेगी. अब यह सवाल नहीं पूछा जायेगा. मैंने डबल डेकर एलीवेटेड रोड का शिलान्यास किया है. लोगों को इससे सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि योजनाओं का शिलान्यास बस ट्रेलर है. पूरी फिल्म अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया है, वे सभी योजनाएं वर्ष 2024 तक पूरी हो जायेंगी. गडकरी ने रांची के सांसद संजय सेठ को इन योजनाओं की ओर ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि आने वाले समय में झारखंड की सड़कें अमेरिका की सड़कों जैसी हो जायेगी. उन्होंने कहा कि रांची में 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन कॉरिडोर बनाया जायेगा, जो राज्य के 7 जिलों को जोड़ेगा.