Jharkhand News : झारखंड के धनबाद से राजस्व कर्मचारी मुनींद्र झा गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 हजार रिश्वत लेते दबोचा
Jharkhand News, Dhanbad News,धनबाद न्यूज : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी)धनबाद ने धनबाद अंचल के राजस्व कर्मचारी मुनींद्र झा को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. दाखिल-खारिज के एवज में वह रिश्वत ले रहा था. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
Jharkhand News, Dhanbad News, धनबाद न्यूज : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी)धनबाद ने धनबाद अंचल के राजस्व कर्मचारी मुनींद्र झा को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. दाखिल-खारिज के एवज में वह रिश्वत ले रहा था. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दाखिल खारिज के एवज में 10 हजार घूस लेते राजस्व कर्मचारी मुनींद्र झा को न्यू कार्मिक नगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया है. धनबाद जिले के भूली के रहने वाले रोशन लाल अग्रवाल ने इस मामले की शिकायत एसीबी से की थी कि दाखिल-खारिज के एवज में राजस्व कर्मचारी मुनींद्र झा द्वारा 30 हजार रुपये की मांग की गयी है. एसीबी ने मामले की जांच की और जांच में ये मामला सही पाया गया.
रोशन लाल अग्रवाल द्वारा जब एंटी करप्शन ब्यूरो में रिश्वत की शिकायत की गयी, तो धनबाद एसीबी ने अपने स्तर से मामले की जांच की. इसमें ये मामला सही पाया गया. इसके बाद गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछाया गया. फिर राजस्व कर्मचारी मुनींद्र झा को उसके घर से रिश्वत देते एसीबी ने दबोच लिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra